Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार पंचतत्व में हुए विलीन, बेटे कुणाल गोस्वामी ने दी मुखाग्नि
Manoj Kumar Death News Live Updates: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन हो गया है. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

Background
Manoj Kumar Death News Live Updates: मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का शुक्रवार को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेता ने कथित तौर पर लंबी बीमारी से जूझने के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है.
बेटे कुणाल गोस्वामी ने मनोज कुमार के निधन की खबर कंफर्म की
समाचार एजेंसी एएनआई ने शुक्रवार सुबह कुमार के निधन की खबर दी और बताया कि अभिनेता ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने भी दिग्गज अभिनेता के निधन की खबर की पुष्टि की और बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल होगा. उन्होंने कहा, "उन्हें लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं.यह भगवान की कृपा है कि उन्होंने शांतिपूर्वक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार कल होगा."
अशोक पंडित ने मनोज कुमार के निधन पर जताया शोक
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति बताया. उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा, "महान दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता, हमारी प्रेरणा और भारतीय फिल्म उद्योग के 'शेर' मनोज कुमार जी अब नहीं रहे... यह उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है और पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी."
देशभक्ति फिल्मों की वजह से पड़ा था 'भारत कुमार' नाम
24 जुलाई 1937 को अमृतसर, पंजाब में हरिकृष्ण गोस्वामी के रूप में जन्मे मनोज कुमार ने हिंदी सिनेमा में अपने लिए एक अलग जगह बनाई थी. शहीद, उपकार और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में उनकी प्रतिष्ठित भूमिकाएं भारतीय जनता की देशभक्ति की भावनाओं से गहराई से जुड़ी थीं. अपने पूरे करियर के दौरान, कुमार राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना पर केंद्रित फिल्मों में अपने अभिनय और निर्देशन दोनों के लिए जाने जाते थे. उनकी कुछ शानदार फिल्मों में 1965 में आई ‘शहीद’, 1976 की ‘उपकार’, 1970 में रिलीज हुई ‘पूरब और पश्चिम’ और 1974 में आई ‘रोटी कपड़ा और मकान’ शामिल हैं. इन देशभक्ति से भरी फिल्मों की वजह से उनका नाम “भारत कुमार” पड़ गया था.
कई पुरस्कार से सम्मानित थे मनोज कुमार
भारतीय सिनेमा में कुमार के योगदान ने उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार दिलाए, जिनमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और विभिन्न श्रेणियों में सात फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं।.भारतीय कला में उनके अपार योगदान के सम्मान में, भारत सरकार ने उन्हें 1992 में पद्म श्री से सम्मानित किया था. उनकी विरासत तब और मजबूत हुई जब उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें:-Manoj Kumar Death: नहीं रहे बॉलीवुड के 'भारत कुमार', 87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने ली अंतिम सांस
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार पंचतत्व में हुए विलीन
मनोज कुमार आज पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने पवन हंस शमशान घाट पर मुखाग्नि दी. इस दौरान तमाम सेलेब्स की आंखें भी नम नजर आईं.
Manoj Kumar Death News Live: बेटे अरबाज खान संग शमशान घाट पहुंचे सलीम खान
सलमान खान के पिता सलीम खान भी अपने बेटे और अभिनेता अरबाज खान के साथ ममनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू के श्मशान घाट पर पहुंचे हैं.
#WATCH | Veteran actor and film producer Salim Khan along with his son and actor Arbaaz Khan at the cremation ground in Juhu to attend the last rites of legendary actor Manoj Kumar
— ANI (@ANI) April 5, 2025
Manoj Kumar passed away at the age of 87 yesterday pic.twitter.com/q0MloTrm7V
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















