Main Atal Hoon Box Office Collection Day 1: पंकज त्रिपाठी की फिल्म का ओपनिंग डे पर होगा ऐसा हाल, कर सकती है इतना कलेक्शन
Main Atal Hoon Box Office Collection: पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूं सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं.

Main Atal Hoon Box Office Collection Day 1: पंकज त्रिपाठी की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में होती हैं. वह अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना लेते हैं. पंकज त्रिपाठी की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी फिल्म मैं अटल हूं का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब ये इंतजार खत्म हो गया है. आज सिनेमाघरों में मैं अटल हूं रिलीज हो गई है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आए हैं. फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. उसे मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं अब देखना होगा ये फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर पाती है.
मैं अटल हूं में पंकज त्रिपाठी के साथ राजा सेवक, पीयूष मिश्रा और पायल नायर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है. पंकज त्रिपाठी ने खुद को एकदम अटल बिहारी वाजपेयी के किरदा में ढाल लिया है.
पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन
आउटलुक इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एक्सपर्ट गिरिश जौहर ने मैं अटल हूं के बारे में बात की. उन्होंने कहा- मैं अटल हूं वर्ल्ड ऑफ माउथ फिल्म है. ये फिल्म अच्छा करेगी लेकिन ये सब लोगों के रिव्यू पर डिपेंड करता है. उनके मुताबिक फिल्म पहले दिन 1-1.5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.
फिल्म एक्जीबिटर लोकेंद्र जैन को लगता है कि मैं अटल हूं बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने वाली है. उन्होंने कहा- अटलजी की पर्सनैलिटी बहुत स्ट्रॉग और पंकज त्रिपाठी इसे मैच नहीं कर पाए. उनके मुताबिक फिल्म पहले दिन मैक्सीमम 2 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
अगले हफ्ते फाइटर से होगी टक्कर
अगले हफ्ते ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के रिलीज होते ही मैं अटल हूं के कलेक्शन पर असर पड़ना शुरू हो जाएगा क्योंकि फाइटर का बहुत ज्यादा बज है. इस फिल्म से पहली बार एरियल एक्शन फैंस को देखने को मिलने वाला है. जिसके लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें: 'जय श्री राम' का नारा लगाकर Annapoorani विवाद पर नयनतारा ने मांगी माफी, कहा- भावनाओं को आहत करना मकसद नहीं था
Source: IOCL





















