Watch: 'जूनियर यश' ने केजीएफ स्टार को बताया 'बैड बॉय', सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
Yash Son Yatharv Video: सोशल मीडिया पर केजीएफ स्टार यश के लाडले यथर्व का एक क्यूट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

KGF 2 Star Yash son Yatharv Video: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार यश ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. फिल्म केजीएफ (KGF) में यश (Yash) का रॉकी भाई किरदार हर किसी की फेवरेट है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यश के लाड़ले बेटे यथर्व (Yatharv) उनको बैड बॉय बता रहे हैं. साथ ही में वे अपनी मां राधिका पंडित (Radhika Pandit) को गुड गर्ल कहते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर छाया जूनियर यश का ये वीडियो
गौरतलब है कि फिल्मों से ब्रेक पर मौजूद साउथ सुपरस्टार यश इन दिनों अपने परिवार के साथ फुरसत के पल बिता रहे हैं. इस बीच यश की वाइफ राधिका पंडित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में यश अपने बेटे यथर्व से ये सवाल करते नजर आ रहे हैं कि पापा कौन हैं. इस पर जूनियर यश उन्हें बैड बॉय कह रहे हैं. इसके बाद यश उनसे पूछते हैं कि और तुम्हारी मां कौन हैं, तो बड़े ही क्यूट अंदाज में यथर्व बोलते हैं कि मम्मा इज गुड गर्ल. यश के सवालों का यही सिलसिला लगातार चलता है लेकिन यथर्व अपने जबाव से बिल्कुल टस से मस नहीं हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर जूनियर यश का ये वीडियो खूब छाया हुआ है.
View this post on Instagram
फैमिली को ज्यादा वक्त देते हैं यश
आमतौर पर कई फिल्म स्टार फिल्मों में व्यस्त रहने की वजह से अपने परिवार को अधिक वक्त नहीं दे पाते हें. लेकिन केजीएफ (KGF 2) स्टार यश अपनी फैमिली को ज्यादा वक्त देतें हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर यश (Yash) अपने परिवार के साथ फोटो और वीडियो को लगातार शेयर करते रहते हैं. मालूम हो कि यश और उनकी वाइफ राधिक पंडित (Radhika Pandit) के दो बच्चे हैं. जिनमें बेटी का नाम आयरा और बेटे का नाम यथर्व है.
Kesariya Song Released: रिलीज हुआ ब्रह्मास्त्र का 'केसरिया' सॉन्ग, रणबीर आलिया के प्यार का बना मिसाल
Ravi Kishan B'day: जब एक्टर बनना चाहते थे रवि किशन तो उनके पिता ने कर दी थी बेल्ट से पिटाई...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























