जब वी मेट के बाद शाहिद के साथ नहीं बनाई जोड़ी; करीना नहीं चाहतीं या सैफ को है कोई ऐतराज?
Shahid Kapoor and Kareena Kapoor: एक वक्त दोनों इतने करीब थे कि करीना-शाहिद को लेकर कयासों का दौर शादी तक पहुंच गया था. लेकिन आखिरकार रिश्ता टूट गया.

Shahid Kapoor and Kareena Kapoor: शाहिद और करीना के रिश्ते के बारे में हम सभी जानते हैं. एक वक्त दोनों इतने करीब थे कि करीना-शाहिद को लेकर कयासों का दौर शादी तक पहुंच गया था. लेकिन आखिरकार रिश्ता टूट गया. फिलहाल दोनों की शादी हो चुकी है और दोनों खुशी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. लेकिन रिश्ता टूटने के बाद शाहिद-करीना ने आज तक साथ में स्क्रीन शेयर नहीं किया. इस दूरी का क्या कारण है? करीना नहीं चाहती या सैफ को है कोई ऐतराज!
लेकिन इस बार खुद करीना ने खुलासा किया कि सैफ शाहिद के नाम पर किस तरह से रिएक्ट करते हैं. एक इंटरव्यू में करीना ने बताया सैफ शाहिद को काफी पसंद करते हैं. सैफ को शाहिद की एक्टिंग अच्छी लगती है. करीना ने साफ शब्दों में कहा, "ऐसी कोई बात नहीं है! सच में सैफ, साहिद को पसंद करते हैं."
जर्सी में नजर आए शाहिद
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर हाल ही में वेब सीरीज फर्जी में नजर आए थे. इस वेब सीरीज में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था. वह इस सीरीज के सीक्वल में भी नजर आ सकते हैं. वहीं फिल्म की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज जर्सी थी, जिसे दर्शकों का उतना प्यार नहीं नसीब हो पाया.
लाल सिंह चड्ढा में करीना ने किया काम
वहीं करीना कपूर की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. जहां वह आमिर खान के अपोजिट नजर आईं थी. करीना कपूर की जिंदगी में ऐसा पहली बार हुआ था कि उन्हें किसी भी फिल्म में काम करने के लिए ऑडिशन से गुजरना पड़ा. इस फिल्म के लिए करीना ने बाकायदा ऑडिशन दिया. फिल्म रुपहले पर्दे पर उनती सफल नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें: भयानक एक्सीडेंट के बाद रुक गया था Mahima Choudhary का करियर, 67 कांच के टुकड़ों ने कर दी थी चेहरे की ऐसी हालत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























