Jolly LLB 3: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’कब होगी रिलीज? क्या है फिल्म की स्टार कास्ट और बजट, जानें- सब यहां
Jolly LLB 3: जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बाद फिल्म में दो जॉली अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने सामने होंगे जिसके डबल धमाल होगा. चलिए जानते हैं ये फिल्म कह रिलीज हो रही है.

‘जॉली एलएलबी 3’ साल की मच अवेटेड फिल्म है. इस कोर्ट रूम ड्रामा में अरशद वारसी, अक्षय कुमार और सौरभ शुक्ला की तिकड़ी धमाल मचाती नजर आएगी. फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसने फैंस की ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर एक्साइटमेंट पीक पर पहुंचा दी है. इसी के साथ चलिए इस फिल्म की रिलीज डेट से लेकर इसके बजट और स्टार कास्ट के बारे में सब जानते हैं.
‘जॉली एलएलबी 3’ कब होगी रिलीज
‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट साल 2013 में आया था. सुभाष कपूर निर्देशित ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी, अमृता राव, बोमन ईरानी और सौरभ शुक्ला ने अहम रोल प्ले किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था और 32 करोड़ की कमाई की थी. इसके चार साल बाद ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार ने अरशद वारसी को रिप्लेस कर दिया था. इसे भी सुभाष कपूर ने निर्देशित किया था. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था और ये 117 करोड़ की कमाई कर सुपरहिट रही थी.
वहीं अब दोनों जॉली के साथ यानी अरशद वारसी और अक्षय कुमार के साथ ‘जॉली एलएलबी 3’ आ रही है जो इस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग फिल्म लग रही है और इससे डबल धमाल मचाने की उम्मीद है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.
View this post on Instagram
‘जॉली एलएलबी 3’ स्टार कास्ट
जॉली एलएलबी 3 का निर्देशन भी सुभाष कपूर ने किया है. अपनी दोनो पार्ट की तरह ही ये भी ह्यूमर, सटायर और सोशल कमेंट का ब्लेंड है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अमृता राव, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला, गजराज राव और अन्नू कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे.
जॉली एलएलबी 3 का क्या है बजट
जॉली एलएलबी 3 अभी रिलीज नहीं हुई है ये 19 सितंबर को सिनेमाघरों में पहुंचेगी. इसलिए अभी इसके बजट के बारे में भी कोई जानकारी नहीं आई है. वैसे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट अपनी पहले की दोनों प्रीक्वल से कम है.
जॉली एलएलबी 3 का प्लॉट
फिल्म की कहानी दो जॉली और एक अदालत के इर्द-गिर्द घूमती है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक-दूसरे के राइवल वकीलों के रूप में आमने-सामने हैं, जिससे उनके बीच मज़ेदार बहस और कानूनी स्टाइल का टकराव देखने को मिलेगा. जज त्रिपाठी के किरदार में सौरभ शुक्ला इस बार दो-दो जॉली के बीच फंसे नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:-जॉली एलएलबी 3 ट्रेलर रिव्यू: आपस में भिड़े अक्षय कुमार और अरशद वारसी, क्लैश के बीच लगा कॉमेडी का तड़का
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























