Jawan: फैमिली के साथ 'जवान' देखेंगे महेश बाबू, शाहरुख बोले- 'जब भी फिल्म देखो तो बताना...'
Jawan: शाहरुख खान को जवान के लिए एक्टर महेश बाबू ने शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि वह फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं.

Mahesh Babu Tweet: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फैंस के साथ सेलेब्स भी शाहरुख खान की जवान के लिए काफी एक्साइटेड हैं. रिलीज से एक दिन पहले कई सेलेब्स शाहरुख को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने भी शाहरुख को बधाई दी है. फिल्म के सपोर्ट में महेश बाबू ने ट्वीट करके कहा है कि वह जवान को अपनी फैमिली के साथ देखने वाले हैं. वहीं शाहरुख ने महेश बाबू को जवाब देकर उन्हें शुक्रिया कहा है.
महेश बाबू ने ट्वीट किया- अब जवान का वक्त है. शाहरुख खान की पावर पूरी डिस्प्ले पर है. पूरी टीम को हर जगह ब्लॉकबस्टर सक्सेस के लिए शुभकामनाएं देता हूं. अपनी पूरी फैमिली के साथ फिल्म देखने का इंतजार कर रहा हूं.
शाहरुख ने दिया जवाब
महेश बाबू के ट्वीट को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा-बहुत शुक्रिया मेरे दोस्त. उम्मीद करता हूं आपको फिल्म पसंद आएगी. मुझे बताना मैं आउंगा और आपके साथ देखूंगा. आपको और आपके परिवार को प्यार. बिग हग. शाहरुख खान का ये ट्वीट वायरल हो रहा है महेश बाबू के फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं.
Thank u so much my friend. Hope you enjoy the film. Let me know when you are watching I will come over and watch it with you. Love to you and the family. Big hug. https://t.co/xW0ZD65uvk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 6, 2023
धर्मेंद्र ने भी दी शुभकामनाएं
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने शाहरुख के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा-'शाहरुख मेरे बेटे, जवान के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.'
Shah Rukh, Bete💕 wish you a great luck 👍 for Jawan🙏. pic.twitter.com/33B62b4TA1
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 6, 2023
जवान को एटली कुमार ने डायरेक्ट और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू तीन भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर शाहरुख सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस है. ट्रेलर में फैंस को दीपिका पादुकोण की झलक दिखाई गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















