26/11 हमले को लेकर Pakistan में दिए बयान पर सामने आया Javed Akhtar का रिएक्शन, बोले- 'गेंद तो मेरे पाले में थी...'
Javed Akhtar On His Remark On 26/11: जावेद अख्तर हाल ही में पाकिस्तान पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने 26/11 आतंकी हमलों का जिक्र किया.

Javed Akhtar On His Remark On 26/11 Attack: जावेद अख्तर हाल ही में पाकिस्तान पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने 26/11 आतंकी हमलों का जिक्र किया. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और जावेद अख्तर की जमकर तारीफ भी हुई.
अब खुद जावेद अख्तर ने इस वाकया के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहां और उनके इस बयान पर उन्हें वहां क्या रिस्पॉन्स मिला. जावेद अख्तर ने एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें वहां काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. जावेद अख्तर ने बताया कि जिस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है उस दौरान कार्यक्रम में करीब 3 से 4 हजार लोग मौजूद थे और सवाल जवाब का दौर चल रहा था.
उन्होंने बताया, ''इस दौरान एक महिला ने उनसे सवाल किया कि जिस प्रकार का प्यार और सम्मान पाकिस्तानी भारतीयों के लिए रखते हैं वैसा रिस्पॉन्स वहां नहीं मिलता. इस पर गेंद मेरे पाले में थी. मैंने उन्हें बताया कि हमारा देश उनके कलाकारों का सम्मान कैसे करता है फिर वो चाहे नुसरत फतेह अली खान या गुलाम अली. सभी को भारतीयों ने खूब प्यार दिया है उनके लिए इवेंट रखे हैं. लेकिन पाकिस्तान में कभी लता मंगेशकर नहीं बुलाया गया क्योंकि उनके यहां यही पॉलीसी है.''
साथ ही जावेद अख्तर ने बताया कि पाकिस्तान के लोग भी चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे हों और सभी लोग उस मानसिकता के नहीं हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें वहां भी खूब प्यार और सम्मान मिला.
26/11 को लेकर क्या कहा था जावेद अख्तर ने?
जावेद अख्तर ने कहा था, "हमें एक-दूसरे को दोष नहीं देना चाहिए. इससे मुद्दों का समाधान नहीं होगा. हम पर हमला हुआ. हम तो बंबई लोग हैं. हमने देखा वहां कैसे हमाला हुआ था. वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे ना मिस्र से आए थे, वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं. तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मन्ना चाहिए. अभी भी आपके देश में मौजूद हैं, इसलिए अगर कोई भारतीय इस बारे में शिकायत करता है तो आपको नाराज नहीं होना चाहिए.''
View this post on Instagram
बता दें कि जावेद अख्तर हाल ही में पाकिस्तान में मशहूर उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित एक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- कंगना रनौत ने पाकिस्तान वाले बयान पर की जावेद अख्तर की तारीफ, कहा- घर में घुस कर मारा...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























