Jaat Box Office Collection Day 9: 'केसरी 2' के आगे भी 'जाट' ने दिखाया पूरा दम, वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से इंचभर रह गई है दूर, जानें- कलेक्शन
Jaat Box Office Collection: सनी देओल की 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. यहां तक कि नई रिलीज केसरी 2 के आगे भी 'जाट' ने अच्छी कमाई की है.

Jaat Box Office Collection Day 9: सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह स्टारर एक्शन फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. यहां तक कि इस फिल्म पर अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 के रिलीज होने का भी कोई असर नहीं पड़ा है. इसी के साथ ‘जाट’ ने रिलीज के 9वें दिन भी अच्छी कमाई की है. चलिए यहां जानते हैं सनी देओल की फिल्म ने दूसरे शुक्रवार यानी 9वें दिन कितने नोट छापे हैं?
‘जाट’ ने दूसरे दिन कितनी की कमाई?
‘जाट’ को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं यानी ये दूसरे हफ्ते में एंट्री कर गई है.अभी तक सनी देओल की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस अच्छी रही है. वहीं अब केसरी 2 से टक्कर और फिल्म में रणदीप हुड्डा के चर्च सीन को लेकर आलोचनाओं के बावजूद, ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर पूरा दम दिखा रही है और अच्छी कमाई भी कर रही है.
- ट्रेड ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने भारत में 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
- जिससे अब फिल्म की 9 दिनों की कुल घरेलू कमाई 65.90 करोड़ रुपये हो गई हैं.
- वहीं गुरुवार तक ‘जाट’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 82.75 करोड़ रुपये था.
- दूसरे शुक्रवार के कलेक्शन के साथ, फिल्म ने आसानी से वर्ल्डवाइड 87 करोड़ रुपये पार कर लिए हैं।
- ऑक्यूपेंसी की बात करें तो जाट की कुल ऑक्यूपेंसी 15.21% रही. सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी 7.70% रही. दोपहर के शो में ऑक्यूपेंसी 17.73% रही. शाम के शो में ऑक्यूपेंसी 17.04% रही.
क्या केसरी 2 के आगे जाट पार कर पाएगी 100 करोड़ का आंकड़ा?
जाट ने अभी तक अच्छा परफॉर्म किया है लेकिन अब केसरी 2 के रिलीज होने के बाद इस फिल्म को दर्शकों को बनाए रखना होगा. दरअसल अक्षय कुमार स्टारर केसरी 2 को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में वीकेंड पर केसरी 2 की कमाई बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, जाट के लिए अच्छी बात यह है कि फिल्म ने भारत के अंदरूनी इलाकों (बी और सी सेंटर) में अच्छी पकड़ बना ली है, और यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी रहुई है. जाट के पास 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के लिए एक और हफ्ता है, जो अब कोई दूर की कौड़ी नहीं रह गया है.
विवाद के बाद जाट से हटाया गया रणदीप हुड्डा का चर्च वाला सीन
इस बीच ये भी बता दें कि जाट को काफ़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है, ख़ास तौर पर ईसाई समुदाय की ओर से काफी विरोध जताया गया है. दरअसल चर्च में रणदीप हुड्डा के क्रूस के नीचे खड़े होने और मासूमों की हत्या करने के सीन ने अल्पसंख्यकों को नाराज़ कर दिया है. ऐसे विरोध और कानूनी कार्रवाइयों के बाद, निर्माताओं ने फ़ीचर फ़िल्म से सीन हटाने का फ़ैसला किया और माफ़ी भी मांगी. वहीं बता दें कि अब जाट के बाद जाट 2 की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















