बॉलीवुड अभिनेत्री ने दो साल पहले गुपचुप रचाई थी इस अभिनेता के साथ शादी, अब सामने आई ऐसी-ऐसी रोमांटिक तस्वीरें...
बॉलीवुड स्टार इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने बेहद रोमांटिक अंदाज में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई. इस दौरान इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

बॉलीवुड स्टार इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने हाल ही में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह बेहद रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट की. इस सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. इशिता और वत्सल की वेडिंग एनिवर्सरी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
इशिता और वत्सल दोनों ने एक जैसी ही तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए एक दूसरे को शादी की सालगिरह की बधाई दी है. तस्वीर में ये कपल पानी में बेहद रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे की आंखो में खोया दिखाई दे रहा है. यूजर्स कमेंट बॉक्स में दोनों को बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on InstagramHappy Anniversary @ishidutta ... Maldives here we comeeeee ????️ @rafflesmaldives
इस कपल ने शादी की पहली सालगिरह बाली में मनाई थी तो वहीं दूसरी सालगिरह के लिए इन्होंने मालदीव डेस्टिनेशन को चुना. आपको बता दें कि इशिता और वत्सल ने साल 2017 में सीक्रेट वेडिंग की थी. ये शादी मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में हुई थी. परिवार और दोस्तों के अलावा किसी को भी इस शादी की भनक नहीं थी.
आपको बता दें कि इशिता दत्ता 'मिस इंडिया 2004' तनुश्री दत्ता की बहन हैं. वत्सल ने साल 2004 में अजय देवगन के साथ फिल्म 'टारजन: द वंडर कार' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं इशिता ने भी अजय देवगन के साथ 'दृश्यम' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था.
View this post on InstagramBeach please...???? Thanku @vattyboy for the pic n edit ???? Location @rafflesmaldives
दोनों ने अजय देवगन ने साथ ही बॉलीवुड डेब्यू किया था. जहां 'टारजन' में वत्सल अजय देवगन के बेटे का किरदार निभाया था वहीं 'दृश्यम' में इशिता दत्ता अजय देवगन की बेटी के रोल में नजर आईं थीं.
ये भी पढ़ें:
आर्मी ऑफिसर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा ही है 'इश्कबाज' की एक्ट्रेस, यहां देखिए तस्वीरें
'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग से ब्रेक लेकर अमृतसर गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे आमिर खान, PHOTOS
मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए देखिए मनोरंजन फटाफट का पूरा एपिसोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















