आर्मी ऑफिसर के साथ शादी करने जा रही है ये मशहूर अभिनेत्री, यहां देखिए खास तस्वीरें
'इश्कबाज' और 'कैसी ये यारियां' जैसे शोज से मशहूर हुई अभिनेत्री नीति टेलर बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी शादी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.

अभिनेत्री नीति टेलर इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में जुट गई हैं. नीति बहुत जल्द मंगेतर परिक्षित बावा के साथ के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. नीति के मंगेतर इंडियन आर्मी ऑफिसर हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि 'कैसी ये यारियां' की अभिनेत्री 20 फरवरी 2020 को शादी करने जा रही हैं.
उनकी शादी के वेन्यू और बाकी की डिटेल्स तो फिलहाल सामने नहीं आई हैं लेकिन शादी की खबर को उनके को-स्टार कृष्ण बरेट्टो ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुद कंफर्म किया है. नीति ने इसी साल की शुरुआत में लेफ्टिनेंट परीक्षित बावा के साथ अपनी सगाई का ऐलान किया था. इसके बाद से फैंस इस जबरदस्त जोड़ी की शादी का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि नीति ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी कुछ लेटेस्ट हॉट तस्वीरें शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram#PARTITAYLES To love laughter and happily ever after❤️ ???? - @theglamweddingofficial
ऐसे में शादी की तारीख कंफर्म होने के बाद सभी इस जोड़े को खूब बधाईयां और शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि नीति और परीक्षित बचपन के दोस्त हैं हालांकि कुछ समय से ही दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
नीति ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा, "जब मैंने उसे बेहतर तरीके से जाना, तो मैंने महसूस किया कि वह एक अच्छे इंसान हैं. मैं उनसे दिल्ली में मिली थी. मेरे माता-पिता भी उनसे मिले, और उन्होंने भी उन्हें बहुत पसंद किया. मेरे जीवन में परिक्षित होने के बारे में सबसे अच्छी बात यह कि हम एक दूसरे के कंफर्ट को अच्छे से समझते हैं."
View this post on InstagramWhat I do when I take selfieee???? #lightfilter #b612 #staybeautiful
जहां नीति की शादी के खबर से सभी काफी खुश हैं तो उनके कुछ फैंस को इस बात की चिंता भी है कि कहीं नीति शादी के बाद एक्टिंग का अलविदा ना कहा दें. बता दें कि इश्कबाज एक्ट्रेस ने फिलहाल अपनी किसी भी आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है.
ये भी पढ़ें:
'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग से ब्रेक लेकर अमृतसर गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे आमिर खान, PHOTOS In Pics: अखबार थामे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं करीना कपूर खान, ट्रेडिशनल लुक में सामने आई खूबसूरत तस्वीरें In Pics: पत्नी मीरा के साथ स्पॉट हुए शाहिद कपूर, मीरा कपूर ने फ्लॉन्ट किया ट्रेडिशनल लुक PHOTOS: कार्तिक आर्यन ने दीपिका पादुकोण को एयपोर्ट पर सिखाया डांस, सामने आई दिलचस्प तस्वीरेंमनोरंजन से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























