Film On History: ऐतिहासिक तथ्यों पर बनी फिल्मों में अलग मुकाम रखती है ऋतिक-ऐश्वर्या की 'जोधा अकबर'
Film On History: आशुतोष गोवारिकर ने कई ऐतिहासिक फिल्मों का निर्माण किया. इसमे जोधा अकबर उनकी एक बेहतरीन रचना है जिसमे मुगल शंहशाह अकबर और राजपूत राजकुमारी जोधाबाई की मोहब्बत को दिखाया गया है.

Bollywood Movie On History: आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) का नाम फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही जीनियस फिल्म निर्देशकों में लिया जाता है. उन्होंने इतिहास को अपनी फिल्मों के माध्यम से कई बार फिल्मी पर्दे पर उतारने की कोशिश की है. उनकी बनाई ज्यादातर फिल्मों का विषय ऐतिहासिक ही है. जैसे लगान (Lagaan), पानीपत (Panipat), खेले हम जी जान से (Khelein Hum Jee Jaan Sey), मोहनजोदाड़ो (Mohenjo Daro). आशुतोष की फिल्म जोधा अकबर भी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर ही आधारित थी. फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अकबर का किरदार निभाया था. इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai), सोनू सूद (Sonu Sood), कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda), इला अरुण (Ila Arun) ने अहम रोल अदा किये थे.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी शहंशाह अकबर(ऋतिक रोशन) की है जो हिंदुस्तान में अपनी जड़े स्थापित करना चाहता है. इसी बीच आमेर में राजा वीर भारमल(कुलभूषण खरबंदा) सूजामल(सोनू सूद) को उसका हिस्सा नहीं देते हैं. मदद के लिए सूजामल, शरीफुद्दीन(निकेतन धीर) के पास जाता है. उससे बचने के लिए राजा वीर भारमल, अकबर से मित्रता करते हैं और उसे मजबूत करने के लिए अकबर से राजकुमारी जोधा(ऐश्वर्या राय) से विवाह करने को कहते हैं. इन्हीं सबके बीच उन दोनों की मोहब्बत परवाज करती है.
फिल्म में खूबसूरत अंदाज में मुगल और राजपूती शान को दिखाया गया है. अकबर का इंसाफ भी फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म के दृश्य उस दौर की याद ताजा करते दिखाई देते हैं. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. एआर रहमान का संगीत और जावेद अख्तर के लिखे गीतों ने फिल्म में जान डाल दी. फिल्म में युद्ध के दृश्य भी शानदार ढंग से फिल्माए गए. फिल्म को बेहतर बनाने के लिए शानदार सेट का प्रयोग किया गया. फिल्म में मुगल शहंशाह की उनकी प्रजा और सेना से भी मोहब्बत को दिखाया गया. जब अकबर, शरीफुद्दीन से खुद जंग करते नजर आते हैं. इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए. 33 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.
टॉप हेडलाइंस

