जन्म से मुस्लिम, धर्म से हिंदू और कर्म से साध्वी थीं गोविंदा की मां, जानें कौन थीं वो
Govinda mother Nirmala Devi: गोविंदा ने कई इंटरव्यू में अपनी मां का जिक्र किया. उनकी मां निर्मला देवी एक्ट्रेस होने के साथ शास्त्रीय संगीत की जानकार भी थीं. शादी के कुछ साल बाद वो साध्वी बन गई थीं.

Govinda mother Nirmala Devi: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने 90's के दौर में बैक टू बैक कई फिल्में दी हैं. गोविंदा इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. उनके बारे में सभी जानते हैं कि वो प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात करना पसंद करते हैं. गोविंदा हमेशा से सबसे ज्यादा अपनी मां से प्यार करते हैं और ऐसा वो अपने कई इंटरव्यू में बता चुके हैं.
गोविंदा काफी धार्मिक इंसान हैं जिन्हें अक्सर आपने पूजा-पाठ करते हुए सोशल मीडिया पर देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोविंदा की मां जन्म से मुस्लिम थीं, शादी के बाद हिंदू बनीं और बाद में साध्वी बनकर आखिरी समय तक रहीं.
कौन थीं गोविंदा की मां निर्मला देवी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 जून 1927 को गोविंदा की मां निर्मला देवी का जन्म वाराणसी में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनका शादी से पहले का नाम नाजिम था लेकिन साल 1941 में उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर अरुण कुमार ओझा से शादी की थी जिसके बाद उनका नाम बदलकर निर्मला देवी रखा गया.
View this post on Instagram
शादी के बाद निर्मला देवी के चार बच्चे कामिनी, कृति कुमार, पुष्पा आनंद और गोविंदा हुए. गोविंदा के जन्म के बाद ही निर्मला देवी ने संन्यास लिया और साध्वी बन गई थीं. 3 जुलाई 1998 में 81 वर्ष की आयु में निर्मला देवी का निधन मुंबई में हो गया था.
गोविंदा और उनकी मां का खास था रिश्ता
अगर आप गोविंदा के फैन हैं तो आपने उनके कुछ इंटरव्यूज देखे होंगे जिसमें वो अक्सर अपनी मां के बारे में बातें करते हैं. ऐसा गोविंदा की वाइफ सुनीता ओझा ने भी कई बार बताया कि गोविंदा बहुत अच्छे बेटे हैं और वो अपनी मां से बहुत प्यार करते थे.
आज जबकि उनकी मां नहीं हैं तब भी वो अपनी मां की तस्वीर के दर्शन करके ही बाहर निकलते हैं. जब वो जिंदा थीं तब कुछ साल तक गोविंदा अपनी मां के अंगूठे को धोकर पीते थे. गोविंदा अपनी मां को देवी की तरह पूजते हैं और आज भी उन्हें याद करके इमोशनल हो जाते हैं.
View this post on Instagram
गोविंदा का फिल्मी करियर
कॉमर्स की डिग्री लेने के बाद गोविंदा ने फिल्मों में काम करने की इच्छा अपने पिता से जताई. साल 1982 में जब गोविंदा ने फिल्म डिस्को डांसर देखी तभी से फिल्मों में काम करने की चाह जागी. साल 1986 में फिल्म तन बदन से गोविंदा ने डेब्यू किया था लेकिन उन्हें पहचान उसी साल आई फिल्म लव 86 से मिली. इसके बाद गोविंदा ने 'हत्या', 'स्वर्ग', 'आग', 'साजन चले ससुराल', 'हीरो नंबर 1', 'आदमी खिलौना है', 'आंदोलन', 'कूली नंबर 1' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान टीम इंडिया के लिए पहले खुश हुए, फिर इमोशनल, BCCI को भी दी बधाई, देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























