Javed Akhtar की लाइन्स रिजेक्ट कर देते हैं फरहान-जोया, राइटर बोले- ये बहुत आउटडेटेड लगता है
Javed Akhtar News: जावेद अख्तर ने हाल ही में जोया अख्तर और फरहान अख्तर को लेकर रिएक्ट किया. जावेद अख्तर ने बताया कि उनके बच्चे उनकी लाइन्स रिजेक्ट कर देते हैं.
Javed Akhtar News: जावेद अख्तर ने हाल ही में अपने बच्चों जोया अख्तर और फरहान अख्तर के साथ प्रोफेशनल रिलेशनशिप को लेकर बातचीत की. जावेद अख्तर ने बताया कि उनके बच्चे उनके डायलॉग्स रिजेक्ट कर देते हैं. जोया और फरहान को उनकी लाइन्स आउटडेटेड लगती हैं.
पिता संग बहस करती हैं जोया
Sapan Verma संग बातचीत में जावेद अख्तर ने कहा, ' उनके लिए मेरा बॉस बनना बहुत आसान है. दूसरे लोग मुझसे फ्री होकर बात करते हुए झिझकते होंगे, क्योंकि मैं सीनियर और दिग्गज हूं, लेकिन मेरे बच्चों को कोई परवाह नहीं खासतौर पर जोया. फरहान लड़ाई नहीं करता है, वो सिंपली मेरी लाइन्स रिजेक्ट कर देता है और जोया मेरे साथ लड़ाई करती है.'
View this post on Instagram
'उनकी पहली भाषा इंग्लिश है, वो इंग्लिस में सपने देखते हैं, मेरी उर्दू और हिंदुस्तानी है. मैं उस भाषा की बारिकियों को जानता हूं, जिसमें वो फिल्म बना रहे हैं. उनसे थोड़ा ज्यादा. फिर भी वो अक्सर कहते हैं- ये बहुत ट्रेडिशनल है. उन्हें ये बहुत आउटडेटेड लगता है. पिछले 25 सालों में मैंने फरहान के लिए एक स्क्रिप्ट लिखी है-लक्ष्य. मैंने जोया की पहली फिल्म लक बाय चांस के लिए कुछ डायलॉग्स लिखे हैं. शुरू में वो मुझसे कुछ डायलॉग्स लिखने के लिए कहती थी, ये कहते हुए कि मैं किरदारों को उनसे बेहतर समझता हूं, लेकिन फिर उसने दोबारा नहीं पूछा.'
आगे जावेद ने कहा- फिर दिल धड़कने दो आई, जहां जोया ने मुझे डायलॉग्स लिखने के लिए कहा. इससे ज्यादा नहीं. जोया ने कहा कि मेरे पापा डायलॉग्स लिखेंगे.
बता दें कि कुछ समय पहले जावेद अख्तर की डॉक्यूमेंट्री आई है. जावेद अख्तर की सलीम खान के साथ पार्टनरशिप थी. डॉक्यूमेंट्री में भी दोनों की पार्टनरशिप देखने को मिली. इस डॉक्यूमेंट्री का नाम है- एंग्री यंग मैन. इसे नम्रता राव ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें- जब ठंडे बस्ते में चली गई थीं इंशाल्लाह बुरी हो गई थी Alia Bhatt की हालत, खुद को कमरे में कर लिया था बंद