एक्सप्लोरर
लेखिका के तौर पर एक नई शुरूआत करने को उत्सुक हूं: दिव्या दत्ता

मुंबई: अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि बतौर लेखिका एक नई शुरूआत के लिए वह काफी उत्साहित हैं. दिव्या इन दिनों अपनी किताब ‘मी एंड मां’ के लॉन्च की तैयारियों में व्यस्त हैं यह किताब उनकी मां और उनके जीवन पर आधारित है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन कल उनकी किताब का लोकार्पण करेंगे. दिव्या ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ यह (किताब) मेरे और मेरी मां के जीवन पर है. एक लेखिका के तौर पर नई शुरूआत करना काफी उत्साहजनक है. लेखन और अभिनय ऐसे दो काम हैं जिसके जरिए मुझे लगता है कि आप खुद को काफी अच्छे से व्यक्त कर सकते हैं. दोनों का हिस्सा बनना एक बेहतरीन अनुभव है. ’’ दिव्या की मां का निधन पिछले साल सर्जरी के बाद पैदा हुई स्वाथ्य संबंधी परेशानियों के चलते हो गया था. ‘बदलापुर’ की अभिनेत्री ने कहा कि वह ‘मी एंड मां’ के बाद भी लिखना जारी रखेंगी. फिल्मों की बात करें तो दिव्या की आने वाली फिल्म ‘इरादा’ 17 फरवरी को रिलीज होगी. अर्पणा सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अरशद वारसी और नसीरूद्दीन शाह भी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















