देओल फैमिली के इसे बेटे को बचपन में सबके सामने बेइज्जत करती थी टीचर, भरी क्लास में परिवार पर करती थी कमेंट
Abhay Deol Torchered: धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल अपने बाकी भाईयों सनी देओल और बॉबी देओल की तरह वो पहचान नहीं बना पाए. अभय ने अपने बचपन के दिनों को याद किया है.

Abhay Deol Torchered: देओल फैमिली बॉलीवुड में छाई रहती है. धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. सनी और बॉबी देओल को लोग बहुत पसंद करते हैं. देओल परिवार का एक और बेटा है जिसने इंडस्ट्री में कदम रखा था. वो हैं धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल. अभय देओल बहुत शानदार एक्टिंग करते हैं लेकिन वो अपनी वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए जिसके वो हकदार थे. अब अभय देओल ने अपने बचपन का दर्द बयां किया है. अभय को बचपन में टीचर ने टॉर्चर किया है.
अभय देओल ने ह्यूमन ऑफ बॉम्बे से खास बातचीत में अपने कमबैक से लेकर बचपन के दिनों को याद किया. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने बचपन में बहुत बेइज्जती सही है. सबके सामने उनकी टीचर नेगेटिव कमेंट करती थीं.
View this post on Instagram
स्कूल में होते थे टारगेट
अभय ने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें स्कूल में टारगेट किया जाता था. फिल्मी परिवार से होने की वजह से उनकी टीचर उनसे जलती थीं और उनके बारे में नेगेटिव कमेंट भी करती थीं. उन्होंने कहा- बचपन में मुझे नहीं पता था कि क्या उम्मीद करनी है. कुछ लोग मेरे साथ अच्छे थे और कुछ बहुत सॉफ्ट थे. उन्हें लगता था कि मैं प्रिवलेज हूं और उन्हें लगता था कि मैं इसका हकदार नहीं हूं.
टीचर चिढ़ती थी
अभय ने बताया कि फिल्मी बैकग्राउंड के होने की वजह सो उनकी फीमेल टीचर चिढ़ती थी. वो उनके परिवार के बारे में सबके सामने खराब कमेंट करती थीं. वो मुझे ह्यूमिलेट करती थीं. परिवार के लिए गलत बोलती थीं. अगर न्यूज में फैमिली के बारे में कुछ चलता था तो वो क्ला में सबके सामने चिल्लाकर बताती थीं और कहती थीं तुम सब लोग ऐसे ही हो. मैं छोटा था और कुछ बोल नहीं पाता था. मैं जब बड़ा हुआ तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ कितना गलत करती थीं.
अभय ने आगे कहा- एक बच्चे को वो क्लास के सामने परिवार को लेकर बेइज्जत करते थे. वो ट्यूशन में ऐसा करती थीं. वो इतना नेगेटिव बोलती थीं कि मैं और मेरे दोल्त चुप हो जाते थे.
ये भी पढ़ें: बेटे की शादी में जमकर नाचीं प्रियंका चोपड़ा की मां, बहू नीलम उपाध्याय ने दिखाईं अनदेखी झलकियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























