कबीर सिंह जैसी फिल्में माहौल खराब करती हैं? Shahid Kapoor ने दिया मुंह बंद करने वाला जवाब
Shahid Kapoor: देवा के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर से उनकी फिल्म कबीर सिंह को लेकर सवाल पूछा गया था. इस दौरान एक्टर ने ऐसा जवाब दिया कि ट्रोल्स की बोलती बंद हो गई.

Shahid Kapoor On Kabir Singh: शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘देवा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्शन पैक्ड ये फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा है कि शाहिद की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. दिलचस्प बात ये है कि शाहिद ने अपने करियर की अब तक की तमाम फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं. खासतौर पर कबीर सिंह में उनके किरदार के खूब चर्चे हुए थे. हालांकि शाहिद के इंटेंस रोल को लेकर काफी आलोचना भी हुई थी. वहीं अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने इस पर बात की है.
कबीर सिंह जैसी फिल्में माहौल खराब करती हैं?
दरअसल न्यूज 24 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद से पूछा गया था कि आपकी फिल्म कबीर सिंह की लोगों ने काफी आलोचना की. लोगों ने कहा कि इसमें इतना डार्क कैरेक्टर दिखाया गया है जिसका समाज पर गलत प्रभाव पड़ा है. इस पर शाहिद ने कहा कि मैं इस सवाल का पांच साल से जवाब दे रहा हूं कुछ नया सवाल नहीं है. इसके बाद शाहिद ने कहा, “ फिल्मों में अलग-अलग कैरेक्टर्स होते हैं. अगर आपको कैरेक्टर की कोई चीज अच्छी नहीं लगती है तो वेरी गुड, लेकिन फिल्म अच्छी होनी चाहिए. आपको कनेक्ट करना चाहिए, ऑर्गेनिक होनी चाहिए, मजा आना चाहिए. और सब तरह के कैरेक्टर्स एक्टर्स को प्ले करने होते हैं.
मैं आदित्य कश्यप भी प्ले कर चूका हूं. पद्मावत में मैंने रावल रत्न सिंह भी प्ले कर चुका हूं और हैदर में एक डिफरेंट तरह का कैरेक्टर प्ले कर चुका हूं. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में मैंने एक स्वीट सा सॉफ्टवेयर इंजीनियर का रोल प्ले किया था और अब मैं देवा कर रहा हूं. आपको सब तरह की फिल्में करनी पड़ेंगी. नहीं तो आप ऑडियंस को खुश कैसे करेंगे. हमे बस इस बात पर फोकस करना है कि ऑडियंस खुश हो रही है ना. मेन चीज बस यही है कि दर्शकों को क्या अच्छा लग रहा है और आप दिल से क्या कर पा रहे हैं. यही दो चीजें बहुत जरूरी होती हैं.
देवा में पुलिसवाले के किरदार में हैं शाहिद
वहीं शाहिद कपूर की लेटेस्ट रिलीज देवा की बात करें तो इस फिल्म में एक्टर ने दबंग पुलिसवाले का किरदार निभाया है. फिल्म में वे पूजा हेगड़े के साथ नजर आ रहे हैं. . ये 2013 में आई मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का ऑफिशियल हिंदगी रीमेक है लेकिन कहानी को काफी बदलाव भी किया गया है. इसे रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























