अफगानिस्तान पर भारत की रोमांचक जीत से बॉलीवुड सितारे खुश, सुनील शेट्टी से लेकर ऋषि कपूर तक ने दी है बधाई
कल रात हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान को 225 रनों का लक्ष्य दिया था. बाद में अच्छी गेंदबाजी के दम पर भारत ने अफगान टीम को 49.5 ओवर में 213 रनों पर ऑल आउट कर दिया.

नई दिल्ली: इंग्लैंड और वेल्स में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. बीते रोज़ हुए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया. इस जीत के हीरो रहे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी. शमी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर अफगानिस्तान की पारी ही समाप्त कर दी. हालांकि कमज़ोर टीम मानी जा रही अफगानिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी.
भारत की इस जीत से आम फैंस के साथ साथ बॉलीवुड के सितारे भी खुशी से झूम उठे. ऋषि कपूर, सुनील शेट्टी से लेकर आयुष्मान खुराना और सोनू सूद जैसे सितारों ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. साथ ही अफगानिस्तान के कड़े संघर्ष के लिए उनकी तारीफ भी की.
न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे ऋषि कपूर ने लिखा, "आईसीसी वर्ल्ड कप. अफगानिस्तान ने असाधारण खेल दिखाया. भारत को कड़ी टक्कर दी. किस्मत से जीत नहीं पाए."
ICC World Cup ????Extraordinary play by Afghanistan. The best fight against India ????????. Tough luck!!!
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 22, 2019
भारत की जीत पर दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया, "गो इंडिया. शमी को हैट्रिक के लिए मुबारकबाद.
Go India!! Congratulations on your hatrick @MdShami11 ???????????????????????? pic.twitter.com/67BkP7OKxq
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) June 22, 2019
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को खास अंदाज़ में मुबारकबाद दी. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, "आज शमी इंडिया फिर जीत गया."
Ajj Shami India pher jitt gaya. #INDvAFG #WorldCup19
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) June 22, 2019
हैट्रिक लेकर मैच के हीरो बने शमी को अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने भी बधाई दी. उन्होंने लिखा, "हैट्रिक शमी."
Hattrick #Shamiiiiiiiiii
— Esha Gupta (@eshagupta2811) June 22, 2019
अभिनेता सोनू सूद भी मुबारकबाद देने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने लिखा, "टीम इंडिया को मुबारकबाद. क्या शानदार मैचा था. जस्प्रीत बुमराह बहुत शानदार खेले और मेरे भाई शमी और चहल."
Congratulations india ????????! Whattttt a matchhhh❤️❤️❤️❤️ well played @Jaspritbumrah93 n my brother @MdShami11 @yuzi_chahal #IndiavsAfghanistan #ICCWorldCup2019 pic.twitter.com/g98VloP8kn
— sonu sood (@SonuSood) June 22, 2019
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अब तक एक मैच भी नहीं गंवाया है. टीम इंडिया ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं और चार में जीत हासिल की है, जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बारिश की वजह से दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े थे. अंकतालिका में भारत इस वक्त नौ अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है. भारत का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज़ के साथ 27 जून को होना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
पर्सनल कार्नर























