Chhaava Box Office Collection Day 26: नहीं थम रहीं छावा, चौथे मंगलवार को मचाया तहलका, विक्की की फिल्म ने 530 करोड़ का आंकड़ा किया पार
Chhaava Box Office Collection Day 26: छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त हो रहा है. विक्की कौशल की फिल्म ने धमाल मचा दिया है.

Chhaava Box Office Collection Day 26: विक्की कौशल की छावा ने तो धमाल मचा दिया है. फिल्म 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है और अभी भी बिना रुके कमाई कर रही है. छावा के आंकड़ों ने सभी को सरप्राइज कर दिया है. आइए जानते हैं छावा 26 वें दिन कितना कलेक्शन करेगी.
छावा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने 26वें दिन यानी चौथे मंगलवार को रात 9 बजे तक 4.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म के 6-7 करोड़ तक कमाने की उम्मीदें हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 530 क्रॉस कर गया है.
बता दें कि फिल्म की कमाई के 26वें दिन के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं है. रात की कमाई के बाद आंकड़े बदल सकते हैं.
विक्की कौशल की इस फिल्म ने 31 करोड़ से खाता खोला था. फिल्म ने दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25 करोड़, 6th डे 31 करोड़ और सातवें दिन 21 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने पहले वीक में 219.25 करोड़ का कलेक्श किया था. इसके बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 180.25 करोड़ कमाए थे. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 84.05 करोड़ कमाए.
View this post on Instagram
फिल्म ने 22वें दिन 8.75 करोड़, 23वें दिन 16.75 करोड़, 24वें दिन 10.75 करोड़, 25वें दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया था.
छावा की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर बेस्ड है. फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है. वो फिल्म में लीड रोल में हैं. उनके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना नजर आई हैं. रश्मिका ने विक्की की पत्नी का रोल निभाया है. अक्षय खन्ना औरंगजेब का किरदार प्ले किया है. फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. विक्की और अक्षय ने अपनी एक्टिंग से फैंस को कायल कर दिया है.
Source: IOCL





















