Ask SRK: 'भाई दामाद जैसा है हमारा...' Virat Kohli के बारे में पूछने पर Shah Rukh Khan ने दिया ये जवाब
Ask SRK: एक बार फिर से एक्टर ने अपने फैंस के लिए आस्क एसआरके सेशन रखा. इस सेशन में शाहरुख खान फैंस के सवालों के काफी अच्छे जवाब दे रहे हैं.

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान आस्क एसआरके सेशन में फैंस के सवालों के काफी मजेदार जवाब दे रहे हैं. एक फैन ने जब किंग खान से कहा कि 'सर विराट कोहली को लेकर कुछ बोलें, क्योंकि हम रोज इनके फैन के बीच और आपके फैन के बीच वॉर पोस्ट देखते हैं'.
विराट कोहली के बारे में पूछने पर में किंग खान ने फैन को दिया ये जवाब
फैन के इस सवाल पर शाहरुख खान ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि 'वह मेरे अपने जैसा है और मैं हमेशा उसकी सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं... 'भाई दामाद जैसा है हमारा...'. किंग खान के इस जवाब को सुनकर कई फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. कोई इस जवाब को लाइक कर रहा है तो किसी ने उल्टा एक्टर से ये तक पूछ लिया कि 'फिर तो अनुष्का को आप बेटी मानते हैं?'
I love @imVkohli he is like my own and I pray always for his well being….bhai damaad jaisa hai humaara!!! https://t.co/SYB4sRPIqo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 27, 2023
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपने फैंस को इंप्रेस करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. अपनी ब्लॉकबस्टर रही फिल्म जवान के दौरान भी शाहरुख खान ने आस्क एसआरके सेशन रखा था. तब हर एक फैन के सवालों का किंग खान ने काफी मजेदार जवाब दिया था. फैंस भी किंग खान की हर एक फिल्म को खूब प्यार देते हैं.
शाहरुख खान की अगली फिल्म है डंकी
हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान ब्लॉकबस्टर रही है. एक्टर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. जवान की सक्सेस एंजॉय करने के बाद अब शाहरुख खान ने फिल्म डंकी पर फोकस करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर ASK Srk सेशन रखा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















