दो पत्नियों वाले Armaan Malik को चाहिए लाइसेंसी बंदूक, बोले- मुझे धमकियां मिल रही, जिंदगी खतरे में
Armaan Malik Threats: अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके बताया कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं. अरमान मलिक ने पंजाब पुलिस से रिक्वेस्ट की है.

Armaan Malik Threats: यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर खबरों में रहते हैं. अरमान मलिक की दो पत्नियां और चार बच्चे हैं. दो पत्नियों की वजह से ही अरमान मलिक चर्चा में आए थे. अरमान पंजाब में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. अब उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं.
अरमान मलिक को मिल रहीं धमकियां
अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं सालों से सोशल मीडिया पर सक्रिय हूं. लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि पिछले कुछ समय से मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं. जान से मारने की, मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की और हर उस चीज को छीन लेने की जो मेरी ज़िंदगी का हिस्सा हैं.'
View this post on Instagram
अरमान मलिक को चाहिए आर्म्स लाइसेंस
आगे उन्होंने लिखा, 'इन धमकियों के बावजूद मैंने कानून में विश्वास रखा. मैंने हर जरूरी कानूनी कदम उठाया. शिकायतें दर्ज करवाईं. मदद मांगी. लेकिन खतरा अब भी मेरे और मेरे परिवार पर मंडरा रहा है. मैंने अपनी सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस हेतु भी आवेदन किया, ताकि मैं कम से कम अपने परिवार की हिफ़ाज़त खुद कर सकूं. लेकिन प्रशासन की ओर से मुझे हर बार ये कह कर रोका गया कि मेरे ऊपर कोई मामला चल रहा है. जबकि वो मामला पूरी तरह से झूठा और आधारहीन है. इसकी सच्चाई माननीय न्यायालय के समक्ष चल रही है. मुझे हमारी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि अंततः सच की जीत होगी. मेरी अपील है, कृपया मेरी परिस्थिति की गंभीरता को समझें.'
अरमान ने वीडियो शेयर कर अपील की. वीडियो में उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक नजर आ रही हैं. अरमान ने बताया कि कुछ दिन पहले एक गाड़ी उनके पीछे लग गई थी. उन्होंने इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई थी. अब दोबारा फिर उनके साथ ऐसा हुआ है.
ये भी पढ़ें- HIT 3 OTT Release Date: नानी की ओटीटी पर होगी सनी देओल से टक्कर, 'जाट' और 'हिट 3' एक ही दिन मचाएंगी धमाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























