एक्सप्लोरर
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के सेट पर अनन्या पांडे की रोते हुए VIDEO हो रही वायरल, जानें क्या है मामला
फिल्म स्टूडेंट ऑफ ईयर 2 के फिल्म के सेट पर अनन्या पांडे ने टाइगर श्रॉफ के साथ एक प्रैंक किया. फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें अनन्या पांडे रोती हुई नजर आ रही हैं और टाइगर श्रॉफ उन्हें चुप करवाने की कोशिश कर रहे हैं

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. इन दिनों वो धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं. लेकिन अब लग रहा है कि फिल्म के सेट पर शायद चीजें उतनी सुलझी हुईं नहीं हैं जितनी बाहर से देखने में लगती हैं.
हाल ही में फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें अनन्या पांडे रोती हुई नजर आ रही हैं और टाइगर श्रॉफ उन्हें चुप करवाने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो में फिल्म का क्रू भी सेट पर मौजूद लोगों से कहते नजर आ रहा है कि सभी अपने काम पर ध्यान दें.
मां बनने वाली हैं अभिनेत्री एमी जैक्सन, जनवरी में हुई थी इंगेजमेंट, अगले साल रचाएंगी शादी
टाइगर श्रॉफ तो देखकर लग रहा है कि शायद उन्हीं ने कोई गलती की है जिसकी वजह से अनन्या पांडे इस कदर दुखी हुईं की रोने लगीं. हालांकि वीडियो में आप देख सकते हैं कि टाइगर, अनन्या को मनाने की कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन वो बहुत ज्यादा एफर्ट्स करते नजर आ नहीं आ रहे हैं.
इस वायरल वीडियो के अंत में खुद अनन्या पांडे सामने आती हैं और इस बात का खुलासा करती हैं कि आखिर फिल्म के सेट पर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से वो रोने लगीं. अनन्या का ये वीडियो 1 अप्रैल को सामने आया और असल में ये एक प्रैंक था. गर्लफ्रेंड दिशा पटानी को डिनर डेट पर ले गए टाइगर श्रॉफ, सामने आई इस कपल की खूबसूरत तस्वीरें अनन्या पांडे ने खुद ही बताया कि वो असल में वो टाइगर श्रॉफ को अप्रैलफूल बनाना चाहती थीं. लेकिन वो इसमें बुरी तरह फेल हो गई क्योंकि वो टाइगर को परेशान करने में नाकामयाब रहीं.
वीडियो में अनन्या पांडे कहती दिख रही हैं. मैंने और पुनीत (निर्देशक) ने ये प्लान की थी कि हम टाइगर श्रॉफ को अप्रैलफूल बनाना चाह रहे थे. मैंने जानकर उससे लड़ाई की और रोने लगी क्योंकि हम उनका रिएक्शन देखना चाहते थे. लेकिन हम इसमें बुरी तरह फेल हो गए. वहीं, इस पर टाइगर कहते दिख रहे हैं कि ये अनन्या का अब तक सबसे बेहतरीन शॉट था. 'दबंग 3' के लिए अपने बर्थ प्लेस इंदौर पहुंचे सलमान और अरबाज़ खान, आज से होगी शूटिंग बता दें कि करण जौहर साल 2012 में आई अपनी सुपरहिट फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल बना रहे हैं. फिल्म का निर्देशक पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं ये फिल्म इसी साल मई में रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk