एक्सप्लोरर
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है आलिया की 'राजी', 200 करोड़ क्लब में मिली एंट्री
आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'राजी' ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म के सह निर्माता करण जौहर ने इसकी घोषणा की.

नई दिल्ली: आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'राजी' ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म के सह निर्माता करण जौहर ने इसकी घोषणा की. करण ने बुधवार को अपने ट्विटर खाते पर यह सूचना साझा की. उन्होंने कहा, "अ प्राउड फिल्म. दुनियाभर में कमाए 207 करोड़ रुपये." आईएएनएस के पास एक बयान के मुताबिक, मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारत में अपने पहले सप्ताहांत में 32.94 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म को जी स्टूडियोज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वितरित किया गया था. फिल्म को 42 देशों में 450 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था. हरिंदन सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित 'राजी' की कहानी एक युवा कश्मीरी लड़की के इर्दगिर्द घूमती है, जिसकी शादी एक पाकिस्तानी सेना के अधिकारी से होती है और उसके बाद वह जासूस बन जाती है. यह फिल्म भारत में 11 मई को रिलीज हुई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL
























