17 साल पहले दोनों ने मिलकर डुबाए थे करोड़ों, 5 साल से एक हिट के लिए तरस रहे, फिर आ रहे हैं साथ
ये दोनों बॉलीवुड के बड़े चेहरे हैं, दोनों के नाम का सिक्का चलता है. उसके बावजूद दोनों हिट के लिए तरस रहे हैं. अब एक जाने-माने डायरेक्टर का साथ मिला है जिनके साथ दोनों काम करने वाले हैं.

अक्षय कुमार और सैफ अली खान एक बार फिर से साथ आ रहे हैं. फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन इस जोड़ी को 17 साल बाद फिर से साथ में ला रहे हैं. दोनों उनकी आगामी फिल्म 'हैवान' में साथ दिखने वाले हैं. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ये तीनों की ये फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है और इसकी शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू हो सकती है.
17 साल पहले साथ दिखे थे दोनों
दोनों अक्षय कुमार और सैफ अली खान 2008 में आई विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म टशन में साथ दिखे थे. इसमें करीना कपूर भी थीं. हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप रही थी. फिल्म को 31 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और ये मुश्किल से अपना बजट ही निकाल पाई थी.
साथ में दी हैं कई बड़ी फिल्में
दोनों एक्टर साथ में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. इनमें मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी से लेकर ये दिल्लगी और आरजू जैसी फिल्में हैं. हालांकि, दोनों का ये समय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से सही नहीं चल रहा है.
दोनों तरस रहे हैं एक हिट के लिए
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का तो इंडिया में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके बावजूद ये फिल्म हिट फिल्मों की कैटेगरी में शामिल नहीं हो पाई, क्योंकि इसका बजट ही 350 करोड़ रुपये था.
View this post on Instagram
इसी तरह इस साल आई केसरी 2 और स्काई फोर्स भी फ्लॉप रही हैं. अक्षय की आखिरी हिट 2021 में आई थी जिसका नाम था सूर्यवंशी.
सैफ अली खान की हाल में जो फिल्म आई वो ओटीटी पर रिलीज हुई. नाम है ज्वैल थीफ. इसके पहले उनकी जो फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुईं उनमें से लास्ट हिट सिर्फ तान्हाजी अनसंग वॉरियर थी जो 2020 में आई थी. इसके बाद उन्होंने आदिपुरुष और देवारा पार्ट 1, बंटी और बबली 2 जैसी फ्लॉप फिल्में दी हैं.
अब दोनों प्रियदर्शन जैसे बड़े डायरेक्टर के साथ आ रहे हैं तो उम्मीद है कि इस फिल्म से दोनों को सफलता मिल जाए, जिसके लिए दोनों काफी लंबे समय से तरस रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























