एक्सप्लोरर
'दंगल' के बाद कुश्ती की फैन बन गईं हैं फातिमा!

मुंबई: आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' में कुश्ती चैंपियन गोल्ड मेडल विजेता गीता फोगट की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने बताया कि अब उन्हें कुश्ती पसंद आने लगी है और वह इसे बहुत अच्छा समझती हैं. फातिमा ने कहा, "मैं हमेशा से फिल्में पसंद करती थी और किसी खेल में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी. मेरा पसंदीदा खेल मेरे दोस्त थे. हालांकि, 'दंगल' के बाद मैं कुश्ती की प्रशंसक बन गई हूं. दर्शकों की तरह मैं किनारे वाली सीट पर बैठ कर खेल देखती हूं." उन्होंने कहा, "अब मैं कोई भी कुश्ती का मैच देखते हुए इसका आनंद लेती हूं." अभिनेत्री को फिल्म में गीता की भूमिका के लिए आठ महीने की ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी. फिल्म में अपने पसंदीदा भूमिका के बारे में फातिमा ने कहा, "इसमें एक सीन है, जिसमें बबीता, गीता के मैच जीतने का जश्न मनाती हैं. मुझे पता है कि वे प्रतिक्रियाएं और भावनाएं वास्तविक थीं." नीतेश तिवारी निर्देशित ये फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL
























