Abhishek Bachchan ने सिक्स पैक एब्स बनाने वाले एक्टर्स पर साधा निशाना, बोले- 'एक्टिंग स्किल्स पर काम करो, इसी से एक्टर बनते हैं'
Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस बार यंग एक्टर्स पर निशाना साधा है.

Abhishek Bachchan Trolls Young Actors: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) एक्टिंग के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अभिषेक बच्चन हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. सुपरस्टार फैमली से आने के बाद भी अभिषेक डाउन टू अर्थ हैं और ट्रोल्स को कभी भी जवाब देने से पीछे नहीं हटते हैं. अभिषेक ने हाल ही में यंग एक्टर्स पर तंज कसा है जो एक्टिंग पर फोकस ना करें सिक्स पैक एब्स बनाने पर फोकस करते हैं. उन्होंने इसके लिए आमिर खान की धूम 3 और दंगल उदाहरण दिया.
क्या फिल्म के लिए सिक्स पैक एब्स बनाएंगे?
अभिषेक ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में सिक्स पैक एब्स के बारे में बात की. उनसे पूछा गया कि क्या वह फिल्म के लिए सिक्स पैक एब्स बनाएंगे? इस पर अभिषेक ने कहा- जय दीक्षित पुलिस वाले बने थे जो फिट थे लेकिन वो ऐसे नहीं थे कि वह शर्ट उतारकर सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करे. मुझे दुख होता है जब मैं लोगों का सिक्स पैक के लिए ऑब्सेशन देखता हूं. आमिर को देख लो वह धूम 3 में कितने फिट थे और दंगल में कितने मोटे थे.
एक्टिंग पर काम करो
अभिषेक ने आगे कहा- यंग एक्टर्स आज के समय में सिक्स पैक एब्स बनाकर एक्टर बनना चाहते हैं, ब्रो, भाषा पर फोकस को और अपने एक्टिंग स्किल्स पर काम करो. इसी से एक्टर बनते हैं. बॉडी से नहीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक जल्द ही घूमर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह सैयामी खेर के साथ नजर आएंगे. वह उनके कोच का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा भी अभिषेक के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. जिनमें अभिषेक धमाल मचाने वाले हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























