Bigg Boss 15: Shivin Narang की होगी बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री, Karan Kundra-Tejasswi Prakash की लव स्टोरी में आएगा ट्विस्ट
Bigg Boss Wild Card Entry: बिग बॉस 15 में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि शिविन नारंग(Shivin Narang) बिग बॉस 15 में शामिल हो सकते हैं.

Bigg Boss Latest Update: बिग बॉस के घर में लव बड्स करण कुंद्रा(Karan Kundra) और तेजस्वी प्रकाश(Tejasswi Prakash) की प्रेम कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. तेजस्वी के पुराने दोस्त शिविन नारंग(Shivin Narang) को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर लाया जा सकता है. शिविन नारंग के आने के बाद तेजस्वी और करण कुंद्रा की लव स्टोरी में ट्रेंगल बनता दिखाई देगा. बिग बॉस 15 में लगातार धमाके और बवाल देखने को मिल रहा है. पिछले हफ्ते में शो से तीन लोग बाहर हो गए हैं. राकेश बापट, शमिता शेट्टी बीमारी के चलते शो से बाहर हो गए हैं. अफसाना खान को उनके बर्ताव के चलते शो से बाहर कर दिया गया था.
बिग बॉस 15 में फिलहाल वाइल्ड कार्ड एंट्रीज को लेकर चर्चा चल रही है. एक तरफ सोशल मीडिया पर डोनल बिष्ट का वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेना ट्रेंड कर रहा है. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड की भी बिग बॉस में एंट्री हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी चर्चा भी है कि मूस जत्ताना भी शो में आ सकती हैं. सोशल मीडिया पर स्ट्रांग चर्चा है कि बिग बॉस के मेकर्स ने शिविन नारंग से कॉन्टेक्ट किया है.
View this post on Instagram
बता दें कि तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग की केमेस्ट्री खतरों के खिलाड़ी में देखने को मिली थी. खतरों के खिलाड़ी के अलावा भी दोनों में स्ट्रांग बॉन्ड देखने को मिला था. तेजस्वी और शिविन नारंग खतरों के खिलाड़ी के बाद सुन जरा गाने के लिए भी एक साथ आए थे. वैसे तो दोनों ने ही अपने बीच दोस्ती से ज्यादा होने पर मना किया था लेकिन फैंस को दोनों के बीच कुछ तो है जरा की केमेस्ट्री नजर आ रही थी. अब अगर शिविन नारंग बिग बॉस में आते हैं तो जो करण कुंद्रा और तेजस्वी के बीच कुछ-कुछ होता है चल रहा है उसकी गाड़ी पटरी पर दौड़ती हुई शायद ना दिखाई दे. बिग बॉस 15 में आने वाले हफ्ते में जमकर धमाके देखने को मिलने वाले हैं.
Source: IOCL





























