Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक का खुलासा- आत्महत्या का आता था ख्याल, माता-पिता के साथ अच्छे नहीं थे रिश्ते
‘बिग बॉस 14’ के इस ‘वीकेंड का वार’ के एपिसोड के प्रोमो में सलमान खान रुबीना पर नाराज होते नजर आते हैं जिसके बाद वह अपनी जिंदगी की कई बातें बताती हैं.

‘बिग बॉस 14’ के इस ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में रुबीना दिलैक अपनी निजी जिंदगी के बारे में काफी कुछ बताएंगीं. बता दें रुबीना और राखी सावंत के बीच पिछले हफ्ते जमकर झगड़ा हुआ थी.
शनिवार के एपिसोड में इसे लेकर सलमान ने राखी सावंत की जमकर क्लास लगाई थी. अब रविवार को सलमान के निशाने पर रुबीना दिलैक होंगी.
इस एपिसोड का जो प्रोमो रिलीज किया गया है उसमें रुबीना अपनी पर्सनल लाइफ की कई बातें बताती नजर आती हैं. प्रोमो में नजर आता है कि सलमान रुबीना से नराज हैं.
View this post on Instagram
सलमान वहां मौजूद रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक से पूछते हैं कि 'क्या रुबीना हमेशा ऐसे ही थीं, या शो में उनका यह रूप देखने को मिल रहा है?'
ज्योतिका कहती हैं कि 'उनका नजरिया एक बार समझते आप, वो उतने बुरे नहीं हैं.' इसके बाद सलमान कहते हैं कि 'वो (रुबीना) गलत जा रही हैं और बहुत समय से गलत जा रही हैं.'
इसके बाद रुबीना अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताते हुए कहती हैं, "आठ साल पहले तक मैं ऐसी थी कि मेरे माता-पिता के साथ भी मेरे संबंध अच्छे नहीं थे. मुझे बहुत गुस्सा आता था. सुसाइड करने के ख्याल आते थे. रिलेशनशिप टूटने का भी यही कारण था."
बहन को सपोर्ट करती हुईं ज्योतिका कहती हैं, 'वो इमोशनली कमजोर हो गए हैं. मुझे ऐसा लगता है कि घर पर उन्हें किसी ने प्यार नहीं दिया है.'
यह भी पढ़ें:
सैफ अली खान लेंगे Paternity Leave, कहा- न्यू बॉर्न बेबी को घर पर छोड़कर काम पर कौन जाना चाहेगा
Source: IOCL



























