राजा रघुवंशी मर्डर केस पर नेहा सिंह राठौर का बड़ा बयान, बोलीं- 'माहौल ऐसा बनाया जा रहा है जैसी सभी पत्नियां हत्यारिन हैं'
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस पर अब नेहा सिंह राठौर ने भी अपना रिएक्शन दिया है. नेहा ने कहा कि कुछ केस की वजह से सभी महिलाओं पर सवाल उठाना सही नहीं है.

Neha Singh Rathore On Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इंदौर की सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी की खातिर पति राजा का हनीमून के दौरान कत्ल कर दिया. फिलहाल इस दिल दहलादेने वाले हत्याकांड की आरोपी सोनम सहित चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. इन सबके बीच सेलेब्स भी राज रघुवंशी हत्याकांड पर रिएक्शन दे रहे हैं और सोनम रघुवंशी जघन्य कांड की निंदा कर रहे हैं. अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि कुछ केस की वजह से सभी महिलाओं पर सवाल उठाना गलत है.
सभी महिलाओं पर सवाल उठाए जाने से भड़कीं नेहा सिंह राठौर
सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखने वाली नेहा सिंह राठौर अक्सर मोदी सरकार पर निशाना साधती रहती हैं. वहीं अब उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट की है और सोनम रघुवंशी की वजह से सभी महिलाओं पर उठ रहे सवालों पर गुस्सा जाहिर किया है.
नेहा ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “ विवाहेतर संबंधों के चलते पुरुषों की भी हत्या होती है और महिलाएँ भी मारी जाती हैं…लेकिन माहौल ऐसा बनाया जा रहा है जैसी सभी पत्नियाँ संभावित हत्यारिन हैं. ये बेहद गंभीर बात पूरे सोशल मीडिया पर मजाक के रूप में फैलाई जा रही है जिसमें महिलाएँ भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. हर तरफ़ “तिरिया चरित्तर” के नारे लगाए जा रहे हैं…और अब जल्दी ही महिलाओं को पुरुषों का जानी दुश्मन घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि इन हत्याओं में महिलाओं के साथ उनके पुरुष साथियों ने भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया है लेकिन इस पर किसी को बात नहीं करनी है क्योंकि उससे मनोरंजन में कमी आएगी…मजा किरकिरा होगा…मीम ख़राब होंगे और महिलाओं को अपमानित करने के मिशन ने बाधा आयेगी.
विवाहेतर संबंधों के चलते पुरुषों की भी हत्या होती है और महिलाएँ भी मारी जाती हैं…लेकिन माहौल ऐसा बनाया जा रहा है जैसी सभी पत्नियाँ संभावित हत्यारिन हैं.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) June 11, 2025
ये बेहद गंभीर बात पूरे सोशल मीडिया पर मजाक के रूप में फैलाई जा रही है जिसमें महिलाएँ भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.
हर…
समस्या के समाधान की जरूरत
नेहा ने अपनी पोस्ट के आखिर मे लिखा है, “ समाज महिलाओं को कंट्रोल में रखना चाहता है जिसके लिए वो तरह-तरह से उनका मोराल डाउन करता है. उसे सवाल पूछने वाली निडर और निर्भीक महिलाएं नहीं पसंद…क्योंकि वो बाक़ी औरतों को भी अपने जैसा बना सकती हैं…जिसका मतलब तो आप समझ ही रहे होंगे! एक दूसरे पर कीचड़ उछालने की बजाय अब समस्या के समाधान पर विचार करने की जरूरत है.
साथ नहीं निभ रहा तो अलग हो जाओ
नेहा ने आगे लिखा है,” अगर साथ नहीं निभ रहा है तो अलग हो जाइए…तलाक लेकर सुकून से रहना जेल में चक्की पीसने कहीं ज़्यादा अच्छा है. समाज की चिंता मत कीजिए…उसे आपके जीवन में चल रही खटपट की खबर बहुत पहले से है…उसका हाल भी आपसे बेहतर नहीं है. अपनी ज़िंदगी का सुकून बचाइए. नहीं निभ रही तो अलग हो जाइए…ये एक दूसरे को ड्रम, फ्रिज और सूटकेस में भरने से ज़्यादा बेहतर है…”
राजा रघुवंशी मर्डर केस
बता दें कि राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर शिलांग गया था. लेकिन कुछ दिन बाद उसकी लाश मिली और पत्नी गायब मिली, बाद में पुलिस ने जांच की और सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी और 3 लोगों को राजा रघुवंशी के मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने सभी को ट्रांजिट रिमांड पर लिया हुआ है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
Source: IOCL





















