Bhojpuri News: 'पूर्वांचल' में लगेगा निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री का तड़का, शुरू हुई इस वेब सीरीज की शूटिंग
Bhojpuri Web Series: आम्रपाली दुबे निरहुआ के केमिस्ट्री अब थिएटर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिलने वाली है. एक्टर फिलहाल अपनी वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.

Nirahua And Aamrpali Dubey Upcoming Web Series: यशी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड इन दिनों भोजपुरी में एक वेब सीरीज का निर्माण कर रही है, जिसका टाइटल है 'पूर्वांचल'. चौपाल ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनने वाली इस वेब सीरीज में आजमगढ़ के सांसद और भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे और इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस वेब सीरीज की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से मुंबई की खूबसूरत लोकेशनों पर चल रही है. वेब सीरीज पूर्वांचल का लेखन और निर्देशन धीरज पंडित कर रहे हैं.
धीरज पंडित ने इस सीरीज के बारे में कहा कि पूर्वांचल वेब सीरीज बेहद दमदार स्टोरी पर बेस्ड है. पहली बार पूर्वांचल के लोग यानी भोजपुरी भाषी दर्शक अपनी कहानी अपनी भाषा में देख पाएंगे। यूं तो बॉलीवुड में पूर्वांचल की कहानियों पर बहुत तरह की सीरीज बनाई गई हैं, लेकिन हमारा यह सीरीज उन सब से बेहद अलहदा और नायाब होने वाला है. हम इन दिनों लगातार वेब सीरीज पूर्वांचल की शूटिंग में लगे हुए हैं. हमारी टीम इस सीरीज पर खूब मेहनत कर रही है.
धीरज आगे कहते हैं 'लंबे समय बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री लोगों को बड़े पर्दे की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलने वाली है. यह मौका हम अपने वेब सीरीज प्लेटफार्म से दर्शकों को देने वाले हैं. मुझे यकीन है कि लोगों को हमारा यह सीरीज पसंद आएगा. इसलिए हमारा पूरा फोकस इस बड़े बजट में बनने वाले वेब सीरीज पर फिलहाल है.'
आपको बता दें कि वेब सीरीज पूर्वांचल में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आम्रपाली दुबे और अवधेश मिश्रा के साथ माया यादव व विभिन्न नामचीन सितारे नजर आने वाले हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भोजपुरी वेब सीरीज पूर्वांचल दर्शकों को मनोरंजन का एक नया नजरिया और आनंद देने वाला है. फिलहाल वेब सीरीज का निर्माण तो चल रहा है, लेकिन दर्शक इस वेब सीरीज का इंतजार अभी से ही बेसब्री से कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-Aishwarya Rai Tax Issue: मुश्किल में फंसी ऐश्वर्या राय बच्चन, बकाया टैक्स न भरने के लिए भेजा गया नोटिस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL