Bhojpuri News: ट्रेन का सफर बना NidhiJha के लिए आफत, इन आवाजों ने खराब किए यश कुमार संग उनके स्पेशल मोमेंट्स
Nidhi Jha Video: सोशल मीडिया पर निधि झा और यश कुमार का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद दर्शकों का हंस-हंस कर बुरा हाल हो गया है.

Nidhi Jha- Yash kumarr Viral Video Loved by Fans: निधि झा और यश कुमार एक दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताते नजर आते हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है. निधि झा ने हाल ही में पति यश कुमार के साथ ट्रेन के सफर का लुफ्त उठाना चाहा था लेकिन उनका यह सफर उनके लिए आफत बन बैठा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो देखेंगे तो आपको निधि झा (Nidhi Jha) और यश कुमार (Yash Kumarr) के चेहरे के एक्सप्रेशन देख सब कुछ समझ आ जाएगा. दरअसल हाल ही में निधि झा ने अपने ट्रेन के सफर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा है 'ट्रेन के सफर का मजा'...
लेकिन ये ट्रेन के सफर का मजा निधि झा के लिए सजा बन गया. दरअसल निधि झा दो प्यार भरे वक्त अपने पति यश कुमार के साथ बिताना चाहती थीं लेकिन कभी समोसे वाला बीच में आ जाता तो कभी चाय वाला. वायरल हो रही इस वीडियो में दोनों एक दूसरे को तिरछी नजर से निहारते हुए सामान बेचने वालों की आवाजें सुन रहे हैं. इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए निधि जाने कैप्शन में लिखा- सफर ट्रेन का... इसी के साथ निधि झा ने कई हंसने वाले इमोजी भी शेयर किए हैं.
View this post on Instagram
निधि झा अक्सर पति यश कुमार के साथ ऐसी ही मजेदार वीडियो के साथ दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आती हैं. वैसे इस वीडियो में जो दिखाया गया है उस बात में 100 प्रतिशत पूरी सच्चाई है. अगर आपने कभी ट्रेन का सफ़र तय किया हो तो आप भी इस वीडियो से रिलेट कर सकते हैं. निधि झा की वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं. कोई वीडियो देखते हुए कहता है कि- मजा आता है सुनने में... तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि - कुछ तो खा ही लो लेकर...
Source: IOCL





















