'Mirzapur 2' के आने तक आप इन 5 क्राइम वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं
'मिर्ज़ापुर' के पहले सीज़न की अपार सफलता के बाद अब दर्शक इसके अगले भाग का इंतज़ार कर रहे हैं. हाल ही में 'मिर्ज़ापुर 2' की रिलीज़ डेट भी सामने आई थी

'मिर्ज़ापुर' के पहले सीज़न की अपार सफलता के बाद अब दर्शक इसके अगले भाग का इंतज़ार कर रहे हैं. हाल ही में 'मिर्ज़ापुर 2' की रिलीज़ डेट भी सामने आई थी. जी हां, 23 अक्टूबर को Amazon Prime Video पर दस्तक देने जा रही है. लेकिन इस दौरान दर्शकों के पास कुछ बेहतरीन क्राइम सीरीज़ देखने का विकल्प भी हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.

1. 'Criminal Justice'- 'क्रिमिनल जस्टिस' एक शानदार स्टारकास्ट के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली सीरीज है. इस सीरीज में विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी, जैकी श्रॉफ, अनुप्रिया गोयनका और मीता वशिष्ठ जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. साथ ही 'क्रिमिनल जस्टिस' को तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है. इसे आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं.

2. 'Hundred'- लारा दत्ता और रिंकू राजगुरू की मुख्य भूमिका वाली एक एक्शन-कॉमेडी बाकी थ्रिलर और क्राइम फिक्शन से अलग है. ये एक क्राइम सीरीज के साथ-साथ कॉमेड़ी का तड़का भी लगाती है. इसे भी आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं.

3. 'Your Honor'- इस क्राइम थ्रिलर में, जिमी शेरगिल ने एक पिता की भूमिका में खूब वाहवाही लूटी है. फैंस भी इस सीरीज की काफी तारीफ कर रहे हैं .ये सीरीज SonyLiv पर स्ट्रीम है.

4. 'Gone Game'- 'गॉन गेम' में श्वेता त्रिपाठी, अर्जुन माथुर, श्रिया पिलगांवकर, संजय कपूर, रुखसार रहमान और इंद्रनील सेन गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई हैं. ये थ्रिलर सीरीज Voot Select पर उपलब्ध है.
5. 'Hostages'- एक दिलचस्प क्राइम थ्रिलर सीरीज जो Disney+ Hotstar पर दर्शकों का दिल जीत रही है जिसमें टिस्का चोपड़ा और रोनित रॉय के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. इस सीरीज को सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























