कपिल शर्मा की इस बात को लेकर अर्चना पूरन सिंह बोलीं - 'मारुंगी'
कपिल शर्मा के शो में इस बार सिंगर रिचा शर्मा और हर्षदीप कौर का स्वागत किया जाएगा. वहीं कपिल ने रिचा शर्मा के सामने अर्चना पूरन सिंह का मजाक उड़ाया जिसे लेकर एक्ट्रेस चिल्ला पड़ती हैं.

टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ शो में इस हफ्ते भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बेहद लोकप्रिय और टैलेंटेड सिंगर्स हर्षदीप कौर और रिचा शर्मा का स्वागत किया जाएगा. इस हफ्ते के एपिसोड में काफी हंगमा होने वाला है, जहां दोनों सिंगर्स अपने गाने से लोगों का दिल जीतेंगे. वहीं, कपिल इनके साथ जमकर मस्ती करने वाले है. इस हफ्ते का आने वाला शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
'द कपिल शर्मा शो' के प्रोमा वडियो में रिचा शर्मा से बात करते हुए कपिल शर्मा कहते हैं कि हमेशा अर्चना जी को बोलते हैं कि उनकी आवाज दहाड़ है. लेकिन रिचा जी मुझे शेरनी लगती हैं. रिचा शर्मा ने कहा तानपुरा वहीं कपिल ने फिर कहा हम तो मजाक में बात कर रहे थे, अर्चना जी ने तो सच्ची में खा लिया था. फिर क्या था कपिल शर्मा की ये बातें सुनकर अर्चना पूरन सिंह चिल्ला पड़ती हैं और कहती हैं, ‘मारूंगी’
फिर दूसरे प्रोमो में कपिल कप्पू शर्मा अर्चना पूरन सिंह से कहते हैं, मुझे नौकरी मिल गई. बच्चा यादव कप्पू से पूछता है, तुम्हें कुछ बेचने का एक्सपीरियंस है. इस पर कप्पू जवाब देता है, तुम्हें क्या लगता है. तुम सब को सोनी चैनल पर किसने बेचा है. ये सुनकर बच्चा यादव चुप हो जाता है. जिसके बाद कप्पू कहता है, तुम्हारा तो कोई भाव नहीं दे रहा था. धनिया बताकर बेचा है तुम्हें. ये सुनकर सभी हंसने लगते है.
इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बेहद लोकप्रिय और टैलेंटेड सिंगर्स हर्षदीप कौर और रिचा शर्मा दिखाई देंगी. हर्षदीप अपनी रियल लाइफ 'रब ने बना दी जोड़ी' के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएंगी. वहीं रिचा शर्मा भी अपने सिंगिंग करियर को लेकर कुछ अनसुने किस्से सुनाएंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






























