अनुपम खेर ने बॉलीवुड में पूरे किए 37 साल, भावुक होकर कही ये बात
दिग्गज अभिनेता अनुपनम खेर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 37 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके लिए खास पोस्ट किया है.

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पेज पर अपनी पहली फिल्म 'सारांश' के ओपेनिंग क्रेडिट को पोस्ट करते हुए बताया कि वह मंगलवार को फिल्म इंडस्ट्री में अपने 37 साल पूरे कर लेंगे. साल 1984 में इस फिल्म को महेश भट्ट ने निर्देशित किया था, जिसमें अभिनेता के परफॉर्मेंस की काफी सराहना की गई.
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "आज भी जब मैं अपनी पहली फिल्म हैशटैगसारांश के ओपेनिंग टाइटल में इंट्रोड्यूशिंग हैशटैगअनुपमखेर के तौर पर अपना नाम देखता हूं, तो मैं भावुक हो जाता हूं. यकीन नहीं आता है कि कल 25 तारीख को मैं सिनेमा में अपने 37 साल पूरा कर लेने वाला हूं. वाह! ईश्वर की मुझ पर अपार कृपा रही है. फिल्मों में मेरी 37वीं सालगिरह में सिर्फ एक दिन बचा है."
इसके साथ ही आपको बात दें कि अनुपम खेर इन दिनों पत्नी किरण खेर का कैंसर का इलाज करा रहे हैं, और अक्सर फैंस के साथ किरण के हेल्थ अप्डेट्स शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अनुपम ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है. उन्होंने बताया कि, एक्टर रॉबर्ट डी नीरो जिनके साथ अनुपम ने सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में काम किया था वो वक्त-वक्त पर किरण की देखने आते रहते हैं.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुपम ने बताया कि, किरण के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इसका इलाज मुश्किल है, लेकिन वो अक्सर कहती हैं कि लॉकडाउन और COVID ने देश में चीजों को बदल दिया है. कैंसर से गुजरने वाले मरीजों ऐसे वक्त में अपना ध्यान कहीं और नहीं लगा सकते. कही बाहर नहीं जा सकते और ना ही किसी से मिल सकते हैं तो ये थोड़ा ज्यादा मुश्किल हो जाता है. अनुपम ने बताया कि, कई बार ऐसे दिन होते हैं जब किरण एकदम पॉजिटीव नजर आती हैं. और कभी कीमोथेरेपी उनपर गहरा असर छोड़ जाती है. लेकिन फिर भी वो खुद को संभाल रही है. डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं. लेकिन ऐसे वक्त में मरीज को अपने आप को मजबूत बनाना पड़ता है. इसके लिए किरण हर कोशिश कर रही हैं और हम भी उसके साथ है.
बता दें कि कैंसर का पता चलने के बाद पहली बार किरण कुछ दिनों पहले पति अनुपम खेर के साथ घर से बाहर दिखाई दी थी. वो कोविड वैक्सीन लगवाने पहुंची थी. तब उनमें काफी बदलाव देखने को मिला था.
Source: IOCL





























