Anil Kapoor हमेशा Jackie Shroff को बड़े भाई की तरह गाइड करते हैं, फिल्म ‘राम लखन’ की शूटिंग कई बार रोकनी पड़ी थी
एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने बताया था कि ‘राम लखन’ फिल्म उनके करियर की बहुत ही स्पेशल फिल्म है. वे कहते हैं- ऐसी फिल्मों संग खुद को जोड़ना हमेशा ही अच्छा लगता है.

View this post on Instagram
जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की राम लखन फिल्म आज भी देखी जाती है. ये फिल्म हर मायने में बेहतरीन थी और सुभाष घई के निर्देशन ने इसमें अलग ही जान फूंक दी थी. साल 1989 में रिलीज हुई राम लखन को आज 32 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने दिल की बात शेयर की है. उन्होंने कहा कि, ‘अनील कपूर के साथ काम करना मेरे लिए बेहतरीन रहता है. अनील कपूर जैकी श्रॉफ से उम्र में बड़े हैं, लेकिन फिल्मों में हमेशा उन्होंने बड़े भाई का रोल प्ले किया है. वो हमेशा मुझे बड़े भाई की तरह गाइड करते हैं.’
View this post on Instagram
जैकी श्रॉफ आगे कहते हैं कि, ‘ये मेरे करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है. फिल्म में मसाला है, ड्रामा है, कॉमेडी है और काफी इमोशन है. इसलिए उनके साथ मेरा रिलेशन काफी खास रहा है. एक किस्सा बताते हुए कहते है कि, राम लखन की शूटिंग कई बार रोकनी पड़ गई थी क्योंकि तब ठंड काफी ज्यादा थी. ऐसे में लगातार शूट करना संभव नहीं था.’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























