Laal Singh Chaddha Vs Raksha Bandhan: आमिर खान की फिल्म से भिड़ंत पर अक्षय कुमार ने दिया रिएक्शन, कहा- ये क्लैश नहीं है...
Akshay Kumar Reaction: लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस पर एक साथ धमाल मचाने वाली है. ये फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.

Movies Clash: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है. भाई और बहन के अटूट बंधन की कहानी इस फिल्म में दिखाई जाने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कॉमेडी के साथ इमोशन्स का सही तड़का लगा फिल्म में नजर आने वाला है. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अक्षय की रक्षा बंधन की टक्कर आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) से होने वाली है. जी हां ये दोनों फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों पर रिलीज होगीं. फिल्म के क्लैश पर अक्षय कुमार का रिएक्शन सामने आया है. रक्षा बंधन के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय से इस पर अपनी राय रखी है.
मंगलवार को अक्षय कुमार ने रक्षा बंधन का ट्रेलर दिल्ली में लॉन्च किया. जहां उन्होंने फिल्म को लेकर मीडिया से बातचीत भी की.अक्षय से इस दौरान आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के क्लैश के बारे में पूछा गया जो 15 अगस्त के वीकेंड के दौरान रिलीज हो रही है.
अक्षय कुमार ने कही ये बात
लाल सिंह चड्ढा से क्लैश पर अक्षय कुमार ने कहा- ये क्लैश नहीं है, बल्कि दो अच्छी मूवीज साथ में आ रही हैं और ये एक बड़ा दिन है. कोविड-19 की वजह से कई फिल्में रिलीज नहीं हो पाईं हैं और कई अभी भी रिलीज डेट का इंतजार कर रही हैं तो ये नेचुरल है कि कई फिल्में साथ में रिलीज होंगी. मैं आशा करता हूं दोनों फिल्मों अच्छी चलें.
बता दें, आमिर खान और करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. ऑडियन्स से इसके ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ये टॉम हैंक की फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल रीमेक है.
रक्षा बंधन की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को आनंद एल रॉय ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: पहली बार पापा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी Janhvi Kapoor, एक्टिंग करते दिखेंगे बोनी कपूर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























