इस एक्टर ने कहा-मरने के बाद मेरी लाश शेरों के आगे परोस दिया जाए
एक टॉक शो में बातचीत करते हुए रिकी ने कहा कि उन्हें इस चीज से कोई भी परेशानी नहीं होगी अगर उन्हें मरने के बाद लंदन के चिड़ियाघर में शेरों के सामने परोस दिया जाए.

जानवरों से कई लोगों को खासा लगाव होता है. वह अपने घर में पलने वाले ही नहीं बल्कि जंगली जानवरों के प्रति भी प्यार की भावना रखते हैं. ऐसे ही एक हॉलीवुड कॉमेडियन और एक्टर रिकी गर्वेस हैं. वह जानवरों से बेहद प्यार करते हैं. वह कई बार एनिमल राइट्स के समर्थन के लिए भी खड़े हो चुके हैं.
अब उन्होंने जो कहा है वो बताता है कि उन्हें जानवरों से कितना प्यार है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उन्हें इस चीज से कोई भी परेशानी नहीं होगी अगर उन्हें मरने के बाद लंदन के चिड़ियाघर में शेरों के सामने परोस दिया जाए.
एक टॉक शो में बात करतचीते हुए रिकी ने कहा कि उन्हें इस चीज से कोई भी परेशानी नहीं होगी अगर उन्हें मरने के बाद लंदन के चिड़ियाघर में शेरों के सामने परोस दिया जाए. उन्होंने कहा कि हम जानवरों को खाते हैं और उनके घरों को बर्बाद करते हैं. कम से कम इस बहाने हम पर्यावरण और समाज को कुछ दे तो पाएंगे.
बता दें कि एक्टर का यह बयान काफी वायरल हो गया है. रिकी ने कहा कि फैन्स का रिेएक्शन देखना कमाल होगा जब वो देखेंगे कि एक एक्टर की लाश शेरों के आगे पड़ी है.
बता दें हमेशा से ही रिकी गर्वेस जानवरों को लेकर संवेदनशील रहे हैं. पिछले साल सन वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा था कि जानवरों को अपने मनोरंजन के लिए मारना, मेरे हिसाब से जघन्य अपराध है और ट्रॉफी हंटिंग जैसी चीजें मानवता को शर्मसार कर देने वाली हैं.
Source: IOCL




























