एक्सप्लोरर
Superhit Film Scene : आधी रात को दीवार टाप कर Kareena Kapoor के घर पहुंचे थे Aamir Khan, लेकिन दिल में ही रह गई थी दिल की बात
आमिर खान और करीना की जोड़ी को ऑन स्क्रीन काफी पसंद किया जाता है. 3 इडियट्स के अलावा वो तलाश मूवी में भी साथ नज़र आ चुके हैं. और दोनों ही फिल्में जबरदस्त हिट रही थीं. वहीं इस साल ये जोड़ी फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आने वाली है वो भी लाल सिंह चड्ढा में.

source - instagram
कयामत से कयामत तक से लेकर फना तक….इन फिल्मों में आमिर खान(Aamir Khan) ने दर्शकों को प्यार करना खूब सिखाया है. लेकिन जब बात करीना कपूर(Kareena Kapoor) के आगे इज़हार ए इश्क की आई तो उनकी बोलती बंद हो गई थी. भले ही दोस्तों के चढ़ाने पर पहुंच तो गए थे एक्ट्रेस के घर लेकिन मुंह से एक शब्द तक नहीं निकाल सके. हम बात कर रहे हैं थ्री इडियट्स(3 Idiots) फिल्म के सुपरहिट सीन की जिसमें आमिर खान(Aamir Khan) नशे में पहुंच जाते हैं करीना कपूर(Kareena Kapoor) के घर और फिर खूब होता है हंगामा. दीवार लांघ कर पहुंचे थे करीना के घर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले तीन दोस्त(आमिर खान, शरमन जोशी और माधवन) जो किसी न किसी डर से अपने दिल में छिपी बातों को जुबां तक लाने में डरते हैं. ऐसी ही बात है आमिर खान के मन में कि वो पिया(करीना कपूर) से प्यार करते हैं लेकिन कहने से डरते हैं. जब दोस्त उन्हें इस बार को लेकर थोड़ा चिढ़ाते हैं तो वो नशे में पहुंच जाते हैं करीना कपूर के घर वो भी दीवार लांघ कर. लेकिन फिर भी दिल की बात वो जुबां से कह नहीं पाए थे. वहीं जब इस बारे में वायरस को पता चला तो देखिए क्या हंगामा मचा था. आप भी देखिए सुपरहिट फिल्म थ्री इडियट्स का का सुपरहिट सीन.
साल 2009 में रिलीज हुई ये फिल्म आमिर खान की जबरदस्त हिट फिल्मों में से एक है. अब लाल सिंह चड्ढा में फिर दिखेंगे साथ आमिर खान और करीना की जोड़ी को ऑन स्क्रीन काफी पसंद किया जाता है. 3 इडियट्स के अलावा वो तलाश मूवी में भी साथ नज़र आ चुके हैं. और दोनों ही फिल्में जबरदस्त हिट रही थीं. वहीं इस साल ये जोड़ी फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आने वाली है वो भी लाल सिंह चड्ढा में. ये फिर हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है. जो बड़ी हिट रही थी. फिल्म का कंटेंट और कहानी काफी अलग है जैसी आमिर खान से हमेशा से उम्मीद की जाती रही है. ये भी पढ़ें ः इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी, अकेले ही बच्चों की कर रही हैं परवरिश हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
फ़ुटबॉल
Source: IOCL



























