5 बॉलीवुड हस्तियों के जीवनसाथी जो करते हैं करोड़ों का कारोबार
बॉलीवुड की दुनिया के सितारे दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर होते हैं जबकि उनके लाइफ पार्टनर को फैंस उनकी पत्नी या पति के रूप में ही जानते हैं.

बॉलीवुड की दुनिया के सितारे दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर होते हैं जबकि उनके लाइफ पार्टनर को फैंस उनकी पत्नी या पति के रूप में ही जानते हैं. लेकिन इनकी पहचान एक जीवन साथी से कहीं ज्यादा है. इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको उन सेलिब्रिटीज के लाइफ पार्टनर्स के बारे में बताने वाले हैं जो करोड़ों का बिजनेस चलाते हैं.

Anand S Ahuja- सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद एस आहूजा 'भाने' के संस्थापक और सीईओ हैं, जो कपड़े और जूते का ब्रांड है. वो VegNonVeg के सह-संस्थापक भी हैं. वो एक सफल बिजनेसमैन और घरेलू व्यवसायी हैं. आनंद की हर महीने की कमाई कई करोड़ों में बताई जाती है.

Gauri Khan- गौरी खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. वो एक मशहूर सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर हैं, जो करण जौहर (Karan Johar), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और रणबीर कपूर (Rabir Kapoor) के घरों को डिजाइन कर चुकी हैं. गौरी ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की वैनिटी वैन भी डिजाइन की थी. वो गौरी खान डिजाइन की फाउंडर भी हैं. इसके अलावा, गौरी खान 'रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट' की को-ओनर भी हैं, जो बॉलीवुड के टॉप प्रोडक्शन हाउस में से एक है, जिसे वो अपने पति शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ संभालती हैं.

Twinkle Khanna- अपने एक्टिंग करियर को अलविदा करने के बाद, ट्विंकल खन्ना ने एक कामयाब लेखक, निर्माता और इंटीरियर डिजाइनर के रूप में खुद के लिए एक खास जगह बनाई है. ट्विंकल ने साल 2016 में 'मिसेज फनीबोन्स' मूवीज़ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है. साथ ही वो व्हाइट विंडो नाम की एक इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी की मालकिन भी है. इसके अलावा, वो पति अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के प्रोडक्शन हाउस 'हरिओम एंटरटेनमेंट कंपनी' के फाउंडर्स में से एक हैं, जिन्होंने 'सिंह इज़ किंग', 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों को प्रडयूस किया है.

Raj Kundra- राज कुंद्रा ने साल 2008 में शिल्पा (Shilpa Shetty) शेट्टी से शादी की थी. राज कुंद्रा जेएल स्ट्रीम के फाउंडर हैं और हाल ही में इस खूबसूरत कपल ने वाया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना की है जिसमें एंटरटेनमेंट, गेमिंग, लाइसेंसिंग और एनीमेशन जैसे कई बिजनेस काम कर रहे हैं. राज और शिल्पा के पास लंदन में ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट और इंग्लैंड सहित कई शानदार जगहों पर प्रोपर्टी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























