एक्सप्लोरर
तेलंगाना: पीएम मोदी फूंकेंगे चुनावी बिगुल, 27 नवंबर और 3 दिसंबर को करेंगे रैली
प्रदेश बीजेपी के एक नेता ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने कहा कि रैलियों की संख्या और स्थानों के बारे में जल्द ही अंतिम फैसला किया जाएगा.

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 नवंबर और तीन दिसंबर को तेलंगाना जाएंगे और विधानसभा चुनाव के लिए रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रदेश बीजेपी के एक नेता ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने कहा कि रैलियों की संख्या और स्थानों के बारे में जल्द ही अंतिम फैसला किया जाएगा. तेलंगाना बीजेपी के प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने कहा, ''प्रधानमंत्री 27 नवंबर और तीन दिसंबर को आने वाले हैं.'' राव ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 25, 27 और 28 नवंबर को पार्टी के प्रचार अभियान में शिरकत करेंगे. तेलंगाना: टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में बगावत, बागियों को मनाने में जुटे अहमद पटेल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने सितंबर में महबूबनगर में जनसभा के साथ बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरूआत की थी और इसके बाद राज्य में दो और रैलियों को संबोधित किया. राज्य की 119 सीटों के लिए सात दिसंबर को होने वाले चुनाव में बीजेपी अकेले लड़ रही है. चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. यह भी देखें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL


















