Lok Sabha Election Highlights: हैदराबाद से BJP की प्रत्याशी की किस हरकत पर बिगड़ गए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी? जानिए
Lok Sabha Election Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण का मतदान कल यानी शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को होगा.

Background
Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव इस बार सात चरण में हो रहा है. पहले चरण का मतदान शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को है. इस दौरान 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा, जबकि दूसरे चरण के लिए गुरुवार (18 अप्रैल, 2024) से प्रचार शुरू हो गया.
आगे दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए सात मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए एक जून, 2024 को मतदान होगा, जबकि नतीजों की घोषणा चार जून, 2024 को होगी. इस बार एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) है तो दूसरी तरफ कांग्रेस, टीएमसी, सपा, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और लेफ्ट सहित कई दलों वाला विपक्षी गठबंधन इंडिया है.
एनडीए और इंडिया अलायंस के अलावा आम चुनाव के सियासी मैदान में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM), तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बीआएरस (BRS) और बसपा (BSP) सहित कई दल ऐसे हैं, जो कि किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है. कार्ड सेक्शन में जानिए ताजा अपडेट्स:
Lok Sabha Election Live Updates: BJP की माधवी लता को लेकर क्या क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी? देखिए
Hyderabad | On a video showing Hyderabad BJP candidate Madhavi Latha allegedly pretending to shoot an arrow at the mosque in Hyderabad during Ram Navami yatra, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "People of Hyderabad had seen BJP's intentions. They will not acept BJP-RSS' vulgur… pic.twitter.com/Ur2Skovxrb
— ANI (@ANI) April 18, 2024
Lok Sabha Election Live Updates: हैदराबाद से BJP की कैंडिडेट पर क्यों बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी?
पेशे से बैरिस्टर और हैदराबाद से एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ऐन पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कैंडिडेट (हैदराबाद से) की कड़ी निंदा (राम नवमी रैली के दौरान एक धार्मिक स्थल की ओर तीर चलाने के आपत्तिजनक इशारे को लेकर) की है. वह इसके अलावा टी राजा सिंह पर भी बुरी तरह भड़के. उन्होंने इस सिलसिले में चुनाव आयोग (ईसी), हैदराबाद पुलिस के कमिश्नर, डीईओ और सीईओ की चुप्पी पर सवाल उठाया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















