कांग्रेस घोषणापत्र पर राहुल की छोटी तस्वीर से नाराज हुईं सोनिया गांधी, कहा- कवर पेज और आकर्षक होना चाहिए
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को घोषणापत्र जारी किया. इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बड़ा आयोजन कर उत्साह के साथ घोषणापत्र जारी किया. लेकिन इस मौके पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी थोड़ी नाराज हो गईं. दरअसल, घोषणापत्र के कवर पेज पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की छोटी तस्वीर लगाई गई थी. इसी वजह से उनकी मां सोनिया ने नाराजगी जताई.
सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी ने घोषणापत्र कमेटी के उप-प्रमुख और राज्यसभा सांसद राजीव गौड़ा से कहा, ''घोषणापत्र का कवर पेज आकर्षित होना चाहिए. इसमें राहुल गांधी की फोटो और बड़ी होती तो ज़्यादा अच्छा होता. फोटो छोटी है, जो इम्पैक्ट नहीं डालती.'' सोनिया गाधी ने कहा कि अंदर का कंटेंट अच्छा है लेकिन कवर पेज बिल्कुल भी आकर्षित नहीं है.
कांग्रेस के घोषणापत्र के कवर पेज पर लोगों की भीड़ वाली तस्वीर है. उसके हम निभाएंगे लिखा गया है. साथ ही राहुल गांधी की छोटी तस्वीर लगाई गई है. उसके बगल में कांग्रेस का चुनाव चिह्न भी है.

आपको बता दें कि कांग्रेस ने कल घोषणापत्र जारी किया. इस मौके पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे.
कांग्रेस के घोषणपत्र पर बोली BJP- राहुल गांधी ने किए देश को तोड़ने वाली ताकतों के समर्थन के वादे
कांग्रेस घोषणापत्र: देशद्रोह कानून की धारा 124ए और आपराधिक मानहानि का कानून होगा खत्म
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















