पाकिस्तान लाशें गिनने में लगा हुआ है और विपक्षी सबूत मांग रहे हैं- पीएम मोदी
राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल्स फंड में ओडिशा को लगभग साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये मिले हैं, लेकिन यहां की सरकार सिर्फ 1 हजार करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई है.

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा पहुंचे. ओडिशा के कोरापुट में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जब हमारे जवान आतंकियों को घर में घुस कर मारते हैं तो विपक्षी दल सबूत मांगते हैं. वहां मौजूद भीड़ से सवालिया लहजे में पीएम मोदी ने पूछा कि आप सभी लोग बताईए कि आपको सेना पर भरोसा है या नहीं.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''मेरे प्यारे भाईयों बहनों जब भारत आतंकियों पर कार्रवाई करता है, उन्हें घर में घुस कर मारता है तो भी ये लोग सबूत मांगते हैं. आप सभी को सेना पर भरोसा है लेकिन हमारे विरोधियों को भरोसा नहीं है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''एक महीना हो गया पाकिस्तान लाशें गिनने में लगा हुआ है और विपक्षी दल सबूत मांग रहे हैं. मतदान के दिन जब आप वोट देने जाएंगे तो मन बनाकर जाईएगा कि आपको कैसी सरकार चाहिए आतंकवाद के खिलाफ घर में घुस कर मारने वाली सरकार चाहिए या आतंकवाद के खिलाफ सर झुकाकर बैठ जाने वाली.''
When India takes a strict action against the terrorists & kill them in their homes, the opposition demands proof. When you go to vote, you'll have to decide the kind of govt you want. The one that enters home of enemies & kill them or the one that cringes: PM #ModiSpeaksToBharat pic.twitter.com/qEyjq21V2d
— BJP (@BJP4India) 29 March 2019
मतदान को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब आप वोट देने जाएंगे तब फैसला करके जाईएगा कि आपको निर्णय करने वाली सरकार चाहिए या सिर्फ नारेबाजी करने वाली सरकार. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ओडिशा को तेजी से विकास के पथ पर आगे ले जाएगी.
पीएम ने कहा कि आपके इस चौकीदार ने आदिवासियों के लिए एक और नई व्यवस्था की शुरुआत की है. यहां से जो खनिज निकलता है उसका एक हिस्सा यहां के विकास में लगाया जएगा.
रैली के मंच से पीएम ने राज्य सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के जिन 12 करोड़ किसानों को हम सीधी मदद बैंक खाते में दे रहे हैं उनमें से एक भी ओडिशा का किसान नहीं है, क्योंकि यहां की सरकार किसानों के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई है.
बिहार महागठबंधन: बेगूसराय से RJD के तनवीर हसन को टिकट, जानें कौन पार्टी किस सीट पर लड़ेगी चुनाव
पीएम मोदी के 'सराब' वाले बयान पर RLD नेता जयंत चौधरी ने कहा- उनके बयान से हमें ही फायदा होगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















