राहुल गांधी ने नई दिल्ली सीट पर डाला वोट, कहा- हम जनता के मुद्दों पर लड़ रहे हैं चुनाव
लोकसभा चुनाव: राहुल गांधी ने जिस सीट पर वोट डाला है वह नई दिल्ली की है. नई दिल्ली से कांग्रेस ने अजय माकन को अपना उम्मीदवार बनाया है.

नई दिल्ली: छठे चरण में आज राजधानी दिल्ली की भी सभी सात सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह से ही दिल्ली के तमाम वीआईपी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे नई दिल्ली की औरंगजेब लेन के मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे. राहुल गांधी के साथ इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन भी मौजूद थे. वोट डालने के बाद राहुल गांधी से जब पूछा गया कि कांग्रेस कितनी सीटें जीत रही है तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
अजय माकन हैं नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार
राहुल गांधी ने जिस सीट पर वोट डाला है वह नई दिल्ली की है. नई दिल्ली से कांग्रेस ने अजय माकन को अपना उम्मीदवार बनाया है. नई दिल्ली से बीजेपी ने मीनाक्षी लेखी और आम आदमी पार्टी ने ब्रृजेश गोयल को मैदान में उतारा है.
IN PICS: सुबह-सुबह वोटिंग लाईन में खड़े दिखे गंभीर-कोहली समेत ये दिग्गज, सबने दिखाया जोश
हम जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं- राहुल
वोट डालने के बाद राहुल गांधी पैदल ही पोलिंग बूथ से चलकर अपनी कार की तरफ गए. राहुल गांधी ने इस दौरान अपनी स्याही लगी उंगली कैमरे में दिखाई. वोट डालने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ''हम जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नफरत का और हमने प्यार का इस्तेमाल किया है. इस बार बेरोजगारी, किसान और भ्रष्टाचार मुद्दा है.''
यह भी पढ़ें-
छठे चरण की वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानें
Full Details: 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग आज, जानिए-छठे चरण का A टू Z ब्यौरा
छठे चरण के लिए वोटिंग आज, 7 राज्यों की 59 सीटों पर तय होगा नेताओं का भविष्य
J&K: शोपियां में मारे गए लश्कर के 2 आतंकी, एनकाउंटर में SPO से आतंकी बना तारिक अनवर भी ढेर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















