दिल्ली चुनाव: केजरीवाल ने बीजेपी समर्थकों से इसलिए AAP को वोट करने की अपील की
ट्विटर के जरिए अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं. केजरीवाल ने बीजेपी ही नहीं कांग्रेस समर्थकों भी AAP को वोट देने की अपील की है.

दिल्ली चुनाव: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है. आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों से आप को वोट देने की अपील की है. अपने ट्विटर हैंडल पर जारी एक वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े विकास कार्य जारी रखेगी, जबकि विपक्षी दल सत्ता में आने पर इसे रोक देंगे.
केजरीवाल ने कहा, "अगर आप बीजेपी या कांग्रेस समर्थक हैं, तो अपनी पार्टी का समर्थन जारी रखें. लेकिन वोट कृपया आप को ही दें. मैं किसी भी पार्टी के लिए बुरा नहीं बोलना चाहता, लेकिन आप इस बात से सहमत होंगे कि 70 सालों में किसी भी पार्टी ने स्कूलों, अस्पतालों और बिजली की परवाह नहीं की. हमने यह सब सुधारने के लिए पिछले पांच सालों में बहुत मेहनत की. अगर कोई दूसरी पार्टी सत्ता में आती है तो शिक्षा और स्वास्थ्य के सभी विकास कार्य रुक जाएंगे."
क्या आप भाजपा समर्थक है? मुझे आपसे कुछ बात करनी है ... दिल्ली के भाजपा समर्थकों के लिए मेरा संदेश pic.twitter.com/Nu6kAneCPP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 31, 2020
केजरीवाल ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बीजेपी और पंजाब में कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि दोनों ने अपने राज्यों में बिजली की कीमत में बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा, "लेकिन मैंने इसे आपके लिए सस्ता कर दिया."
दिल्ली के सीएम ने कहा, "मैं पिछले पांच सालों में आपकी मदद के लिए आया हूं और मेरा भरोसा कीजिए, आने वाले पांच सालों में भी मैं आपकी मदद के लिए आऊंगा. मैं आपकी राजनीतिक प्राथमिकताओं के बावजूद आपको एक परिवार के रूप में मानता हूं."
दिल्ली चुनाव: केजरीवाल ने बीजेपी पर नफरत करने का आरोप लगाया, कहा- हमें दिल्ली ने अपनाया है
इससे पहले केजरीवाल ने बीजेपी द्वारा बाहरी होने के आरोपों पर भी निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने उन्हें अपनाया है, बीजेपी सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर सकती है.
दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, चुनाव आयोग ने इसलिए नोटिस भेजा
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 67 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि बीजेपी सिर्फ तीन सीटें ही जीत पाई थी. विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















