Karnataka Elections 2023: कर्नाटक के चुनावी मैदान में कई पूर्व सीएम के बेटे आजमा रहे अपनी किस्मत, राजनीतिक विरासत को बचाए रखने की होगी चुनौती
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक के रणक्षेत्र में कई ऐसे चेहरे हैं जो पूर्व सीएम के बेटे के तौर पर चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं.

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार का शोर सोमवार को थम चुका है. इस बार सत्ताधारी दल भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला होने वाला है. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही पार्टियों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला, लेकिन अब 10 मई को मतदान का इंतजार है. हालांकि उससे पहले हमें कुछ चुनिंदा लोगों के बारे में जानना आवश्यक है, चूंकि कर्नाटक के रणक्षेत्र में कई ऐसे चेहरे हैं जो पूर्व सीएम के बेटे के तौर पर चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं.
आज हम आपको ऐसे ही कुछ नामों से परिचित कराएंगे जिन्हें पहले से ही राजनीतिक विरासत का लाभ मिला है. वे राज्य में अपने राजनीतिक पारी या फिर कहें कि अपने परिवार के विरासत को बचाए रखने के लिए रणक्षेत्र में तैयार खड़े हैं. हालांकि यह तो 13 मई यानी चुनाव परिणाम के दिन ही पता चलेगा कि मतदाताओं ने इन राजनीतिक घरानों से संबंध रखने वाले प्रत्याशियों को अपना कितना प्यार दिया है. इन नामों में कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस के पूर्व सीएम के बेटों के नाम शामिल हैं. सभी राजनीतिक हस्तियों के घर से हैं और ऐसे में उनके चुनावी दंगल पर सभी की निगाहे हैं.
कर्नाटक - 10 पूर्व सीएम के बेटे चुनाव मैदान में
कांग्रेस में पूर्व सीएम बेटे प्रत्याशी
1. दिनेश गुंडु राव- ये गांधीनगर, बेंगलुरु सीट से चुनाव मैदान में हैं. गुंडु पूर्व सीएम आर गुंडू राव के बेटे हैं.
2. अजय सिंह-जेवारगी, गुलबर्गा सीट से चुनाव मैदान में हैं. ये पूर्व सीएम धरम सिंह के बेटे हैं.
3. विजय सिंह- ये बासवकल्याण, बीदर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और ये पूर्व सीएम धरम सिंह के बेटे हैं.
4. मधु बंगारप्पा- ये सोराब, शिमोगा सीट से चुनावी मैदान में हैं और ये पूर्व सीएम एस बंगारप्पा के बेटे है.
बीजेपी में पूर्व सीएम बेटे प्रत्याशी
1. सीएम बसवराज बोम्मई- शिग्गांव हावेरी सीट में चुनाव मैदान में हैं और ये पूर्व सीएम एसआर बोम्मई के बेटे हैं.
2. विजयेंद्र येदियुरप्पा-ये शिकारीपुरा जिले के शिमोगा सीट से चुनावी रणक्षेत्र में हैं. ये पूर्व सीएम और भाजपा के दिग्गज नेता बी एस येदियुरप्पा के बेटे हैं.
3. कुमार बंगारप्पा-ये सोराब शिमोगा सीट से चुनावी मैदान में हैं और ये पूर्व सीएम एस बंगारप्पा के बेटे हैं.
जेडीएस में पूर्व सीएम बेटे प्रत्याशी
1. एच डी कुमारस्वामी-चेन्नापटना, रामनगरम सीट से मैदान में हैं. ये पूर्व सीएम एच डी देवेगौड़ा के बेटे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये इस बार
अपनी आखिरी पारी खेल रहे हैं.
2. एच डी रेवन्ना - होलेनरासीपुर, हासन से चुनाव लड़ रहे हैं. ये भी पूर्व सीएम एच डी देवेगौड़ा के बेटे हैं.
3. निखिल कुमारस्वामी -रामनगरम जिले के रामनगरम सीट से चुनावी रणक्षेत्र में हैं और ये भी पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी के बेटे हैं.
कुल मिलाकर ये है कि कर्नाटक का चुनावी दंगल काफी दिलचस्प रहने वाला है. जहां एक तरफ भाजपा के लिए सत्ता में वापसी करने की कोशिश है तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस राज्य में सत्ता में आने के लिए संघर्ष कर रही है. जेडीएस भी सत्ता में वापसी चाहती है. ये त्रिकोणीय मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















