WBCS Pre Exam 2021: पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस प्रीलिमनरी परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक
WBCS Pre Exam 2021: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने WBCS प्रीलिमनरी 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpcs.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
WBCS Pre Exam 2021: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPCS) ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (WBCS) प्रीलिमनरी 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार WB सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा देने जा रहे हैं वे आधिकारिक साइट wbpcs.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
WBCS प्रीलिम्स 2021 परीक्षा 22 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक एक पाली में आयोजित की जाएगी. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPCS) कोलकाता और बाहरी केंद्रों में विभिन्न स्थानों पर परीक्षा आयोजित करेगा.
WBCS प्रीलिम्स 2021 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
- राज्य के लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट wbpcs.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर ही 'कैंडिडेट्स कॉर्नर' वाले सेक्शन में जाएं.
- अब परीक्षा के लिए 'डाउनलोड एडमिट कार्ड' वाले लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई विंडो ओपन हो जाएगा.
- पूछी गई डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करें.
- लॉगिन पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
उम्मीदवार ये बात ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक ही. अगर कोई इसे परीक्षा हॉल में ले जाना भूल जाता है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल या कैलकुलेटर नहीं ले जा सकते हैं
बता दें कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से WBCS प्रीलिम्स परीक्षा कई बार स्थगित की गई है. वहीं पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल या कैलकुलेटर ले जाने अनुमति नहीं है. इसी तरह ईयरफोन या दूसरे कम्यूनिकेशन गैजेट ले जाने की भी अनुमति नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें
DU ने फैसला पलटा, 16 अगस्त से साइंस स्टूडेंट्स के लिए शुरू नहीं होंगी फिजिकल क्लासेज
JEE Main Result 2021: जेईई मेन परिणाम 2021 घोषित, 17 उम्मीदवारों ने प्राप्त किए 100 पर्सेंटाइल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















