DU 1st Cut off List 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल इकोनॉमिक्स, B.Com सहित 10 कोर्सेज की कट-ऑफ 100%
Du UG Cut off LIST 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी गई. गौरतलब है कि इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में 10 कोर्सेज की कट-ऑफ 100% रही है.

90 परसेंट स्कोर के बाद भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. शुक्रवार को जारी अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए क्वालीफाईंग मार्क्स की पहली लिस्ट से पता चलता है कि इस साल विभिन्न कॉलेजों में 10 कोर्सेज करने के इच्छुक छात्रों के लिए कट ऑफ 100% गई है. वहीं पिछले साल, केवल तीन कोर्सेज की कटऑफ 100% आंकी गई थी.
डीयू में 10 कोर्सेज की कट-ऑफ 100%
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीकॉम (ऑनर्स) और इकोनॉमिक्स (H) पहली लिस्ट के आवेदकों के लिए तभी खुले हैं, अगर उनका एग्रीगेट 100% है. तीन कॉलेजों में हंसराज, शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में कंप्यूटर साइंस के लिए भी 100 प्रतिशत कट ऑफ गई है. वहीं हिंदू और रामजस कॉलेज में राजनीति विज्ञान (H) की 100% कट ऑफ है, बाद में फिजिक्स (H) के लिए भी हाईएस्ट बेंचमार्क संभव है. दसवीं मैक्सिमम कटऑफ 100% SGTB खालसा कॉलेज में बीकॉम प्रोग्राम के लिए है.
9200 से ज्यादा स्टूडेंट्स के 12वीं में 100% मार्क्स हैं
कॉलेज के प्रिंसिपलों के मुताबिक 9200 से ज्यादा आवेदकों, या डीयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों छात्रों में से 3% छात्र ऐसे हैं जिनके कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 100% है, जो हाई डिमांड वाले कोर्सेज पर प्रीमियम लगाते हैं.इसके अलावा, पहले के विपरीत, कॉलेजों के पास इस बात का डेटा नहीं है कि रजिस्ट्रेशन के दौरान कितने छात्रों ने किसी विशेष विषय को चुना. पिछले साल से डीयू ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोर्से सिलेक्शन ऑप्शन को हटा दिया है, जिससे छात्रों को घोषणा के बाद ही अपनी पसंद बनाने की अनुमति मिलती है.
इस साल CBSE में 95% से ज्यादा स्कोर वालों की संख्या 70004 है
पिछले साल लेडी श्री राम कॉलेज ने इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस और साइकोलॉजी (H) में 100% कटऑफ के साथ सुर्खियां बटोरी थीं. इस साल क्वालीफाईंग मार्क्स क्रमशः 99.5%, 99.75% और 99.75% हैं. इस साल डीयू में आवेदन करने वालों की संख्या पिछले साल के 5,500 से लगभग 3,700 अधिक है. इसके अलावा, इस साल सीबीएसई में 95% और उससे ज्यादा स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या 70004 है, जो पिछले साल 38686 थी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI