Gold Price Today: सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, खरीदारी करने का मौका? जानें आज के ताजा रेट
घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में सोमवार, 24 नवंबर को गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा 1,22,743 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ.

Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में सोमवार, 24 नवंबर को गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा सोमवार को 1,22,743 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ. इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,24,191 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था.
24 नवंबर की सुबह 10:30 बजे, एमसीएक्स पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,22,749 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 1440 रुपए की गिरावट दिखाता है. एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,23,300 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था.
वहीं, सोमवार को एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने तक, एमसीएक्स पर चांदी 1,52,989 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. कारोबारी दिन की शुरुआत में चांदी 1,53,913 रुपए पर ओपन हुआ था. पिछले दिन की बंद की तुलना में चांदी की कीमतों में लगभग 1160 रुपए की गिरावट है.
आपके शहर में सोने का भाव (गुड रिटर्न के अनुसार)
दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,25,280 रुपए
22 कैरेट - 1,14,850 रुपए
18 कैरेट - 94,000 रुपए
मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,25,130 रुपए
22 कैरेट - 1,14,700 रुपए
18 कैरेट - 93,850 रुपए
चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,25,670 रुपए
22 कैरेट - 1,15,200 रुपए
18 कैरेट - 96,100 रुपए
कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,25,130 रुपए
22 कैरेट - 1,14,700 रुपए
18 कैरेट - 93,850 रुपए
अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,25,180 रुपए
22 कैरेट - 1,14,750 रुपए
18 कैरेट - 93,900 रुपए
लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,25,280 रुपए
22 कैरेट - 1,14,850 रुपए
18 कैरेट - 94,000 रुपए
पटना में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,25,180 रुपए
22 कैरेट - 1,14,750 रुपए
18 कैरेट - 93,900 रुपए
हैदराबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,25,130 रुपए
22 कैरेट - 1,14,700 रुपए
18 कैरेट - 93,850 रुपए
भारत में शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में सोने और चांदी की कम हुई कीमतों से लोगों के चेहर खिल गए हैं. बाजार जानकारों ने उम्मीद जताई हैं कि, शादी सीजन में सोने की मांग बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार की संभली हुई शुरुआत! सेंसेक्स 137 अंक उछला, निफ्टी 26,113 के पार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















