पांच लीटर पेट्रोल में 300 KM दौड़ता है ये स्कूटर, सिर्फ 5 हजार रुपये में ला सकते हैं घर, जानें कैसे?
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: यामाहा के इस स्कूटर में 125cc का इंजन मिलता है, जो 68.75 kmpl का माइलेज देता है और इसकी टॉप स्पीड 90 kmph है. यह स्कूटर खासकर युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid on Down Payment and EMI: भारतीय बाजार में लोग ऐसे स्कूटर की तलाश में रहते हैं जोकि किफायती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी दे सके. अगर आप भी किसी ऐसे स्कूटर की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है. यहां हम आपको Yamaha Fascino 125 के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि 68 kmpl तक माइलेज दे सकता है.
यामाहा के इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 80 हजार 430 रुपये है. अगर आप यामाहा का ये स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो जरूरी नहीं है कि इसे एक बार फुल पेमेंट देकर खरीदा जाए. आप 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी ये स्कूटर खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको Yamaha Fascino 125 के फाइनेंस प्लान के बारे में जानना होगा.
क्या है दिल्ली में स्कूटर की ऑन-रोड कीमत?
दिल्ली में Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid के बेस वेरिएंट ड्रम की ऑन-रोड कीमत 99 हजार रुपये के करीब है. इसमें 7,934 रुपये RTO फीस और 7,515 इंश्योरेंस अमाउंट के साथ अन्य चार्जेस भी शामिल हैं. अगर आप Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid खरीदने के लिए 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो बैंक से आपको 88 हजार रुपये का लोन लेना होगा. तीन साल के लिए लोन लेने पर आपको हर महीने करीब 2800 रुपये की EMI चुकानी होगी. इस टाइम पीरियड के दौरान आपको करीब 14 हजार 387 रुपये का ब्याज देना होगा.
यामाहा के इस स्कूटर में 125cc का इंजन मिलता है, जो 68.75 kmpl का माइलेज देता है और इसकी टॉप स्पीड 90 kmph है. यह स्कूटर खासकर युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसका हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस स्टाइलिश डिज़ाइन और शानदार माइलेज इसे एक स्मार्ट चॉइस बनाते हैं. Yamaha Fascino का ARAI क्लेम्ड माइलेज करीब 69 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिसे फुल कराने पर आसानी से 350 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है.
यह भी पढ़ें:-
Tata Curvv EV का Dark Edition, 502 Km की रेंज, जानें क्या है इस नए मॉडल की कीमत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















