एक्सप्लोरर
Tata Sierra Vs Maruti Grand Vitara: माइलेज, फीचर्स और कीमत में कौन-सी SUV है ज्यादा दमदार? खरीदने से पहले जानें अंतर
भारतीय बाजार के मिड-साइज SUV सेगमेंट में Tata ने हाल ही में Sierra लॉन्च की है, जो Vitara को सीधी टक्कर देती है. ऐसे में फीचर्स, इंजन और माइलेज के आधार पर कौन-सी SUV खरीदना बेहतर रहेगा, आइए जानते हैं.

मारुति ग्रैंड विटारा को सीधी टक्कर देती है Sierra
Source : social media
भारत में हाल ही में Tata Motors ने अपनी नई मिड-साइज SUV Tata Sierra लॉन्च की है. बाजार में आते ही इसे सीधे Maruti Grand Vitara का सबसे बड़ा राइवल माना जा रहा है, क्योंकि दोनों SUVs अपने सेगमेंट में कई फीचर्स, अलग इंजन विकल्प और अच्छी कीमतों के साथ आती हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि माइलेज, फीचर्स और कीमत के आधार पर कौन-सी SUV ज्यादा सही विकल्प हो सकती है. आइए विस्तार से जानते हैं.
किसका इंजन ज्यादा दमदार है?
- Tata Sierra में कंपनी ने 1.5 लीटर क्षमता वाले तीन इंजन विकल्प दिए हैं, जो SUV को 75.8 किलोवाट की पावर और 139 Nm का टॉर्क देते हैं. यह मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है. दूसरी ओर, Maruti Grand Vitara पेट्रोल, CNG और हाइब्रिड-तीनों इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसमें 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन लगाया गया है, जो 92.45 PS से 103.06 PS तक की पावर और 122 Nm से 136.08 Nm तक का टॉर्क जनरेट करता है. यह SUV भी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्पों में मिलती है और 19.38 से 27.97 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है.
किस SUV में ज्यादा फीचर्स मिलती हैं?
- Tata Sierra में कई प्रीमियम फीचर्स दी गई हैं. इसमें LED हेडलाइट्स, 360 कैमरा, तीन स्क्रीन का सेटअप, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, HypAR HUD, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12 स्पीकर का Dolby Atmos सिस्टम, 5G कनेक्टिविटी, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिक सीट्स, एयर प्यूरीफायर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, पावर्ड टेलगेट और कई ड्राइव मोड शामिल हैं. Maruti Grand Vitara में भी अच्छी फीचर्स मिलती हैं, जिनमें LED लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप, रियर AC वेंट और Suzuki Connect शामिल हैं.
कौन-सी SUV ज्यादा सुरक्षित है?
- Tata Sierra सुरक्षा के मामले में 6 एयरबैग, लेवल-2 ADAS, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, TPMS, 360 कैमरा, रियर वाइपर-डिफॉगर और ISOFIX जैसे कई मॉडर्न फीचर्स देती है. इसके मुकाबले Maruti Grand Vitara में भी 6 एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड, TPMS, 360 कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं.
कौन-सी SUV ज्यादा किफायती है?
- Tata Sierra की शुरुआती कीमत 11.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि बाकी वेरिएंट्स की कीमत अभी घोषित नहीं हुई है. Maruti Grand Vitara 10.77 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ आती है और इसका टॉप मॉडल 19.72 लाख तक जाता है. कीमत के हिसाब से Grand Vitara फिलहाल ज्यादा किफायती विकल्प दिखाई देती है.
ये भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara, जानें कीमत से लेकर रेंज तक की डिटेल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
Source: IOCL






















